पतले बालो को लम्बा मोटा घना और मजबूत बनाने का जादुई नुश्खा

Balo Ko Mota Karne Ka Tarika In Hindi:- आज का ये ब्लॉग उन सभी के लिए जो ये बोलते है कुछ भी कर लो हमारे बाल लम्बे ही नहीं होते है बाल पतले होते जा रहे है बाल घने नहीं होते । अब आप सभी को फिकर करने की कोई जरुरत ही नहीं है आज मै आप सभी को ऐसा नुश्खा बताने वाली हूँ जिससे आपके बालो की सारी परेशानिया ख़त्म वो भी हमेशा के लिए । आप इस घरेलु उपाय को इस्तेमाल मे लिजिये और फिर comments में मुझे बताये आपको ये घरेलु उपाय कैसी लगी।

सदियों से हमारे पूर्वज बालो और स्किन के लिए घरेलु चीजो को ही पहली प्राथमिकता देते आये है, पर जब से बाज़ार में ये सारे ब्रांडेड और रेडीमेड चीजो ने अपना वर्चस्व बढाया है कही न कही जो घरेलु उपाय है वो गायब होते जा रहे है । इसके अलावा आज कल के व्यस्त जीवन में लोगो के पास समय की कमी है जिसके कारण भी घरेलु नुश्खे गायब होती जा रही है और हमें भी रेडिमेड चीजो की आदत होती जा रही है

balo ko mota karne ka tarika

चलिए शुरु करते है अपने आजकी बहुत ही effective तरीका । इस घरेलु नुश्खे के लिए हमें चाहिए – सरसों तेल, विटामिन इ और एलो वेरा जेल ।

सरसों का तेल (Mustard oil)

सरसों का तेल हर घर के किचेन में आसानी से मिल जाता है । सदियों से हमारे पूर्वज बालो के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल करते आये है । सरसों के तेल् बालो को नमी प्रदान करता है क्यों की इसमें फैटी एसिड होता है । रेगुलर बालो में सरसों के तेल को लगाने से बाल दुगनी तेजी से बढ़ते है और ये बालो को जड़ से भी मजबूत बनाता है । इसमें सेलेनियम एंटी ओक्सिडेंट पाया जाता है जो हमारे बालो के स्कैल्प को किसी भी तरह के गन्दगी से बचाता है।

एलोवेरा जेल (Aloe vera gel)

एलो वेरा जेल सिर्फ स्किन के लिए ही नहीं बल्कि बालो के लिए भी बहुत ही अच्छा होता है । एलो वेरा में एंटीसेप्टिक एजेंट और एंटीफंगल गुण पाए जाते है जिससे बालो में जो रुसी की समस्या खत्म हो जाती है, इसके अलावा एलो वेरा बालो में लगाने से बाल जल्दी बढ़ते है । एलो वेरा में बहुत ही अधिक मात्र में एमिनो एसिड प्रोटेयोलिटिक एन्जाम्स पाया जाता है जो बालो को जड़ से स्वस्थ रखने में मदद करता है । इसको बालो में लगाते रहने से बाल बहुत ही ज्यादा चमकीले हो जाते है ।

विटामिन इ (Vitamin E)

 बालो को घना, चमकदार और मुलायम बनाने के लिए विटामिन इ का इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा विटामिन इ से बालो को बढ़ने में भी मदद मिलती है क्योकि ये बालो के फॉलिकल स्वास्थ, ब्लड सर्कुलेशन, PH लेवल को सही करता है ।

घरेलु नुश्खा को इस्तमाल करने की विधि

balo ko mota kare

सबसे पहले आपको अपने बालो की लम्बाई के हिसाब से तेल लेना है अब डबल बायलर प्रोसेस से सरसों के तेल को गरम करें । तेल गरम करते समय इस बात का ध्यान रखे तेल उतना ही गरम होना चाहिए जितनी आपके स्कैल्प बर्दास्त कर पाए, ज्यादा गरम तेल बालो में लगाने से स्कैल्प में जलन हो सकती है और आपके बाल भी खराब हो सकते है ।

जब तेल गरम हो जाए तब थोड़ा तेल ठंडा करके उसमे अपने बालो के लम्बाई के हिसाब से एलो वेरा जेल मिक्स करे और आपके बाल अगर छोटे है तो 1 विटामिन इ की कैप्सूल ले और अगर बड़े है तो 2 कैप्सूल ले । अब तीनो चीजो को अच्छे से मिक्स करें । जब ये अच्छे से मिक्स हो जाए तो ये एक अच्छा सा हेयर पैक की तरह दिखेगा ।

इस हेयर पैक को बालो में लगाने से पहले आपको ध्यान रखना है आपके बाल अच्छे से शैम्पू से धुले हुए होने चाहिए । किसी भी तरह के हेयर पैक को लगाने से पहले अपने बालो को एक दिन पहले या हेयर पैक लगाने से 3 से 4 घंटे पहले अच्छे से धो लेना चाहिए जिससे बालो में किसी तरह की गन्दगी या तेल न रहे ।

अब अपने अच्छे से धुले और सूखे हुए बालो को अच्छे से कंघी कर ले । जब बालो में में अच्छे से कंघी हो जाये तब बालो में सेक्शन कर ले । इससे बालो में यह पैक लगाने में आसानी होगी । अब अच्छे से अपने बालो में यह पैक लगाए और कम से कम 2 घंटे अपने बालो में रखे और किसी अच्छे शैम्पू से बालो धो ले । ऐसा आपको सप्ताह में 2 बार जरुर करना है, एक महीना में आपको खुद अपने बालो में फ़र्क नजर आएगा । अगर आपके बालो की growth बिलकुल नहीं होती तो भी आप खुद महशुश करेंगे आपके बाल लम्बे हुए है ।

जरुर देखे :-

निष्कर्ष

आप सभी भी इस बालो को लम्बा करने का घरेलु नुश्खा को Try कीजिये और अपना फीडबैक हमें जरुर दीजिये, जिससे लोगो की भी मदद हो पाए । अगर आप सभी को मेरा ये ब्लॉग पसंद आये तो मेरे इस ब्लॉग तो जरुर कमेंट करें । मै आप सभी के comments का इंतज़ार करुँगी ।

balo ko mota karne ka tarika
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap