ग्राफिक डिज़ाइन क्या है? ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में

हेलो दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानेगे की Graphic Design Kya Hai, Graphic Designer कैसे बने?, Graphic Design Jobs, Graphic Design Career.

आज का समय Digital Media का समय है. जहां हम अपनी बात को किसी Image, Gif या Picture में कहना ज्यादा पसंद करते है. आज हम Whatsapp, Facebook, Telegram या Social Media पर बात करते समय Text मे कम और Images, Gif या Emoji में ज्यादा बात करते है. इस तरह हम अपनी बात को बड़ी आसानी से सामने वाले को समझा देते है. अगर मुझे ख़ुशी जाहिर करनी है तो मैं एक Laughing Face भेज कर अपनी बात को आसानी से समझा सकता हूँ की मैं खुश हूँ.

लेकिन क्या आप ने सोचा है जो Image, Gif, Picture या Emoji हम Send करते है अपने दोस्तों या किसी को भी वो कैसे बनते है.तो यह सब Graphic Design के द्वारा संभव हो पाता है. और जो यह सब Design करते है उन्हें Graphic Designer कहते है.

आप अपने चारो तरफ ग्राफ़िक डिज़ाइन के Example आसानी से देख सकते है, जैसे रोड या Highways पर लगे हुए Banner, Movies Poster, T-shirts पर Designs, Coffee Mug पर आपकी Picture, Festivals Holi, Diwali, New Year, Christmas पर भेजे जाने वाले Stickrs या Wishing Images, किसी कंपनी का Logo, Visual Presentation, Ppt. यह सब ग्राफ़िक Design के द्वारा ही संभव हो पाती है.

ग्राफ़िक डिज़ाइन एक कला है. जिस तरह Dance करना , Acting करना या Guitar बजाना एक कला है उसी तरह Graphic Designing भी एक कला या Skill है. जहाँ आपको अपने Design के द्वारा अपनी बात सामने वाले को समझानी होती है.

क्या आपको भी Drawing बनाना, Painting बनाना या Images Draw करना पसंद है लेकिन यह नहीं जानते की Graphic Design Kya Hai, Career In Graphic Design या Graphic Designer कैसे बने तो इस Article को शुरू से लेकर अंत तक ज़रूर पढ़ें।

Graphic Design Kya Hai? (What Is Graphics Design In Hindi?)

Graphic Design Kya Hai
Graphic Design Kya Hai

यह एक Creative Field है. जहाँ आपको अपनी Creativity से Image, Text, Symbol, Color और Shape का Use करके Design तैयार करना होता है. और उस Design के ज़रिये अपने Viewers या Audience को Message देना होता है.

ग्राफ़िक डिज़ाइन Image, Text, Color या Shape के द्वारा Viewers से Communicate करने का एक तरीका है. ग्राफ़िक डिज़ाइन को आप Communication Design या Visual Communication Art भी कह सकते है. ग्राफ़िक डिज़ाइन में आप Logo, Poster, Pamphlet, Package Designing, Flyer, Website Design, Blog Design, T-shirt Design आदि काम करते है.

Graphic Design Software क्या है ?

अब इन Design को Create करने के लिए Software’s की ज़रूरत होती है जिन्हे Graphic Design Software कहते है. इन Softwares की मदद से आप डिज़ाइन को Create, Enhance, Retouch, Draw, Modify और भी अन्य काम बड़ी आसानी से कर सकते है.

आज के डिजिटल समय में ग्राफ़िक डिज़ाइनर की बहुत डिमांड है. Print Media से लेकर Electronic Media, Corporate House, Film Industry हर जगह Graphic Designer का काम होता है.

Graphic Designer क्या होता है और वो क्या काम करता है? (What Is Graphic Designer And What He Does?)

Graphic Designer का काम होता है Graphics और Visual Concepts Create करना हाथ से या किसी Computer Software की मदद से, और अपने Viewers और Audience को कोई Message देना या Infrom करना।

अब अपने ये तो सूना हो होगी की एक Picture सौ शब्द बयाँ करती है। बस यही काम एक ग्राफ़िक Designer का होता है जहा उसे बिना बोले अपने डिज़ाइन के माधयम से लोगों तक अपनी बात पहुँचानी होती है.

अब ग्राफ़िक डिज़ाइनर Images, Shapes, Color, Typography का Use करके Design तैयार करते है. और Layout और Production Design Report Create करते है For Advertisement, Brochure, Report, Ppt.

ग्राफ़िक डिज़ाइनर बहुत से काम करते है जैसे Logo Design, Website Design, Blog Design, Reports, Presentation, Banner Design, Poster Design, Packaging Design, Illustration, Image Drawing, Image Enhancing, Image Retouching Photography, Character Design, Etc..

ग्राफिक डिजाइनर का काम 

Graphic Designer का काम होता है अपने Clients और Organizations की ज़रुरत को समझना। और यह जानना की Client अपनी Audience या Viewers को क्या बताना चाहता है. Data Analyse करना, Clients की Requirements को समझना, Clients Audience को जानना यह सब काम भी ग्राफ़िक डिज़ाइनर की ही होता है.

अब Graphic Designer सबसे पहले कुछ Raw Design Create करता है. फिर Graphic Design Software की मदद से उन Designs को Create किया जाता है. जब Designs Ready हो जाते है तो उसे Client के पास Review या Final Checking के लिए भेजा जाता है. अगर Client आपके द्वारा बनाये Designs को Final या Approve कर देता है तो उसे Print के लिये भेज दिया जाता है.

ग्राफ़िक डिज़ाइनर को यह पता होना चाहिये की Client अपने Viewers को क्या बताना चाहता है. इसे से ग्राफ़िक डिज़ाइनर को लोगो तक अपनी बात पहुँचाना बहुत Easy होता है.

Graphic Designer कैसे बने? (Graphic Design Kaise Sikhe?)

अब यह सवाल आता है की Graphic Designer कैसे बने. क्यूंकि किसी Graphic Design Software को सीखने मात्र से आप Graphic Designer नहीं बन सकते है.

Graphic Designer बनने के लिये आपको Creative होना ज़रूरी है. और Creative होने के साथ-साथ आपकी Imagination Power और Problem Solving Skill भी अच्छी होनी चाहिये।

क्यूंकि जब आप किसी Company, Organization या Client के लिये काम करते है तो उनकी पहचान या Company Branding काफी Important होती है. अब Company, Organization या Client के लिए Creative Idea Find करना ही Graphic Designer का काम होता है.

अगर आप भी Creative है या आपको Images Draw करना, Drawing बनाना, Sketches बनाना पसंद है तो आप Graphic Design में एक अच्छा Career बना सकते है. इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम में 12th पास होना चाहिये। इसके बाद आप कोई Diploma, Graphic Design Certificate, Bachelor डिग्री जैसे Bfa (Bachelor Of Fine Arts), Master Degree भी ले सकते है. आज के समय में अनेक कॉलेज और Universities में Graphic Design Related Courses Available है.

ग्राफिक डिजाइन में करियर

आज का समय Digital Media का समय है जहाँ Graphic Designing और Visual Arts का Use ज्यादा होने लगा है. अब Print Media, Electronic Media, Ad Agency, Film Industry, Gaming Industry, Digital Agency, Corporate House, Companies, Offices, E-commerce, Ui/ux Designer हर जगह ग्राफ़िक डिज़ाइन का काम होता है.

Graphic Design Courses

यहाँ Graphic Design से Related कुछ Courses के बारे में बताया गया है. जिन्हे करके आप Graphic Design Field में अपना Career बना सकते है.

Degree And Diploma Courses

Graphic Designing के लिये आप 1 Year का डिप्लोमा या Certificate कोर्स भी कर सकते है. जहाँ 12वी के बाद Apply लकर सकते है. लेकिन यह ध्यान रखे की कुछ Institue या Colleges में Merit के आधार पर ही Admission दिया जाता है.

  • Advance Diploma In Graphic Design
  • Post Graduate Diploma Programm In Design
  • Diploma In Graphic Design
  • Certificate Course In Graphic Design
  • Advertising And Visual Communication
  • Bachelor Degree Courses

Graphic Design के सभी Bachelor’s Degree Courses 3-4 Years तक के होते है. आप 12वी के बाद किसी भी डिग्री कोर्स में Apply कर सकते है.

  • Bachelor’s In Fine Arts
  • Bachelor Of Design (B. Des)
  • Bachelor Of Science In Graphic Design
  • Ba In Design
  • Master Degree Courses

अगर आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग में Master कोर्स करना चाहते है तो आपके पास Same Stream में Bachelor Degree होना ज़रूरी है. Graphic Design में Master Course 2 Years का होता है.

  • Master Of Arts In Graphic Design
  • Master Of Design In Graphic Design
  • Doctoral Courses
  • Doctoral Programm In Graphic Design
  • Top Colleges & Institue For Graphic Design
  • National Institue Of Design, New Delhi
  • Indian Institue Of Technology (IIT), Kanpur
  • Industrial Design Center (IIT Bombay)
  • Symbiosis Institue Of Design, Pune
  • National Institue Of Design, Ahmedabad
  • Pearl Academy, Delhi
  • Maya Academy, Pune
  • Arena Animation, New Delhi
  • Tgc Animation And Multimedia
  • Top Entrance Exams For Graphic Design

India मे,बहुत से ऐसे Colleges और Universities है जो Merit List पर ही Students को Admissions देते है. अब इन Colleges और Universities में Admissions के लिए आपको Entrance एग्जाम पास करना होता है. आप Aieed 2020 (All India Entrance Exam For Design) Entrance Exam देकर Undergraduate और Postgraduate Courses में अप्लाई कर सकते है. इनके अलावा भी कुछ Entrance Exam है जिनके लिए आप Apply कर सकते है.

  • Nid Entrance Exam
  • Uceed Entrance Exam
  • Ceed Entrance Exam
  • Symbiosis Entrance Exam

Nid Entrance Exam

National Entrance Exam एक National Exam है. जहाँ आप Bachelor In Design (B Des.), Master In Design (M Des.) और Graduate Diploma Programm In Design (Gdpd) में Admission के लिये Apply कर सकते है. National Entrance Exam दो Phase में होता है. Nid (Prelims) And Nid (Mains). यह Exam Clear होने के बाद Students को Nid Campus Gujrat, Kurukshetra, Ahmedabad, Banglore, And Vijaywada में Admission दिया जाता है. Admission, Entrance Exam, Result जैसी जानकारी के लिए यहाँ

Uceed Entrance Exam

Uceed Entrance Exam National Exam है. जहाँ Indian And Foreign National Students दोनों Apply कर सकते है. यह Exam Iit (Indian Institue Of Bombay) Bombay द्वारा Conduct कराया जाता है. यह 3 Hour का Online Entrance Exam होता है. जहाँ आप Bachelor In Design (B Des.) में Admission के लिए Apply कर सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ Click करे.

Ceed Entrance Exam

Common Entrance Exam For Design Entrance Exam के द्वारा आप Master In Design (M Des.) और Ph.d. में Admission के लिए Apply कर सकते है. यह National Entrance Exam हर साल Iit Bombay द्वारा Conduct कराया जाता है. Common Entrance Exam दो Part में होता है. Ceed Prelims And Ceed Main.इसके लिए कोई Age Limit नहीं है. For More Information Click Here.

Symbiosis Entrance Exam

Symbiosis Entrance Exam (Set) University Level Exam है. जो हर साल Symbiosis University द्वारा Ug And Integrated Courses में Admission के लिए Conduct कराया जाता है. 2018 में हुए बदलाव के बाद इस Entrance Exam में 4 Different Papers होते है. Set(Symbiosis Entrance Exam)/slat(Symbiosis Law Admission Test)/seed(Symbiosis Entrance Exam For Design)/ siteee (Symbiosis Entrance Exam For Engineering). यह 2:30 Hour का Online Entrance Exam होता है. ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ Click Kare.

Online Certificate Courses

Internet पर बहुत से Online Plateform उपलब्ध जहाँ आप Online Graphic Design Certificate Course कर सकते है. इन Course की Duration 1 Month से 6 Month तक होती है. इन Certificate Courses को करने के बाद आप Freelancing Job भी कर सकते है और Online पैसे कमा सकते है. Internet पर कुछ Online Websites है जो Online Graphic Design Certificate Course कराती है.

  • Udemy
  • Skillshare
  • Coursera
  • Alison
  • Edx
  • Khan Academy

इनके अलावा आप Free में Youtube से भी Online Graphic Design सीख सकते है.

  • Adobe
  • Envato Tuts+
  • 99 Design
  • Create process
  • Pixiimparfect
  • Satori Graphics
  • Phlearn
  • Vector Slate

Graphic Design में कुछ ऐसी Terms होती है जैसे हर Graphic Designer के लिए जानना ज़रूरी होता है. यह Basic Terms ही आपको एक Skilled और Professional Graphic Desinger बनाती है.

  • Typography
  • Photography & Artwork
  • Resolution
  • Composition
  • Pixels
  • White Space
  • Alignment
  • Proximity
  • Image Types Vector/raster
  • Image Types (Jpeg, Png, Tiff, Gif, Psd, Eps, SVG)
  • Color Mode (RGB/CMYK/greyscale)
  • Aspect Ratio

यह कुछ Terms जिनके द्वारा आप अपने Designs को और Attractive, Impressive और Eye-catching बना पाते है.

Key Skills For Graphic Designer

एक अच्छे Graphic डिज़ाइनर बनने के लिए आप में कुछ Skills होनी चाहिये जो आपको एक Professional और Skilled Graphic Designer बनाती है.

  • Strong Graphic Desing Skill
  • आपको Creativity And Innovation होना चाहिये।
  • आप में Problem-solving & Imagination जैसी Skills होनी चाहिये।
  • Time Management और चीज़ो को Organize करना।
  • आपके काम में Accuracy और चीज़ों को परख होनी चाहिये।
  • Layout Skills
  • Desktop Publishing Tools और Graphic Design Software की अच्छी Knowledge.
  • Latest Trends के बारे में पता होना चाहिये जैसे Latest Gradients, Fonts, Designs, Techniques, Softwares.
  • Professional Approch होनी चाहिये अपने काम, Time, Costs और Deadlines को लेकर।
  • Communiction Skill

Graphic Designing Softwares Tools

Graphic Designing Softwares Tools

अब Graphics को Creative और Attractive बनाने के लिए कुछ सॉफ्टवर्स की ज़रुरत होती है. जिन्हे Graphic Design Software कहते है. अब एक Skilled और Professional Graphic Desinger बनने के लिए आपको Graphic Design Softwares की भी अच्छी Knowledge होनी चाहिये। ये कुछ Best Graphic Design Softwares है. जो Graphic Designer द्वारा Use किये जाते है.

  • Adobe Illustrator
  • Photoshop
  • Adobe After Effects
  • Affinity Designer
  • Adobe Xd
  • Sketch
  • Coral Draw
  • Adobe Indesign
  • Inkspace
  • Gimp
  • Canva
  • The Best Free Graphic Design Softwares
  • Gravit Designer
  • Inkspace
  • Canva
  • Photo Pos Pro
  • Graphic Design Jobs

Digital Media के दौर में Graphics और Visual Arts का Use बहुत तेजी से बढ़ रहा है. अब हर Industry अपने Users और Audience से Communicate करने के लिए Visual Arts का Use करते है. आप Tv पर आने वाले Ads को देख सकते है जहाँ पर आजकल Motion Graphics, Still Images, Cartoon Character का Use ज्यादा होता है. आज के समय में हर Sector में Skilled और Professional Graphic Designer की Demand है. यह कुछ Graphic Design-related Sectors:

  • Publishing House
  • Advertising Agency
  • Media House (Print & Electronic)
  • Retail
  • Software
  • Television & Broadcasting
  • Packaging
  • Branding
  • Gaming
  • Film Industry
  • Fashion Industry
  • Management, Scientific & Technical Consulting Service
  • Graphic Designer Profiles

Graphic Designer Sector में Graphic Designers के कुछ Profiles होते है जिन पर वो काम करते है.

  • Creative Director
  • Art Director
  • Design Professional
  • Brand Identity Designer
  • Design Consultant
  • Logo Designer
  • Sketch Artist
  • Layout Editor
  • Layout Artist
  • Senior Graphic Designer
  • Junior Graphic Designer
  • Color Artist

अब एक Graphic Designer कई तरह से काम करके पैसे कमा सकता है. अब यह आप पर Depend On करता है की आप किस तरह से अपना Graphic Design Career बनाना चाहते है. आप Job करके या Freelancing करके भी अपना करियर शुरू कर सकते है.

लेकिन Job या Freelancing Start करने से पहले कुछ बातें है जो आपको पता होनी चाहिये। जैसे आपका Online Portofolio होना चाहिये। कुछ Websites है जहाँ आप Onlne Portfolio बना सकते है.

  • Dribble
  • Behance

Job

आप किसी Office में 9 To 5 की जॉब करके अपना Graphic Design करियर शुरू कर सकते है. किसी भी ऑफिस काम करते हुए आप बहुत सी बारीक़ चीज़ों को सीखते है जो आपके करियर के लिए बहुत Helpful होती है.

Freelancing

जब आपके पास Graphic Designing में कुछ साल का एक्सपीरियंस हो जाता है तो आप Freelancing Graphic Designing भी कर सकते है. आप Part Time और Full Time दोनों तरह से Freelancing कर सकते है. इसके लिए कुछ Freelancing Websites है जहाँ आप फ्रीलांसिंग कर सकते है.

Fiverr

Fiverr एक Online Platform है जहाँ आप अपनी Gig के According To Graphic Design Job कर सकते है. यहाँ आपको Logo Design, Illustration, Motion Graphic, Sketching, Drawing जैसे डिजाइनिंग Work है.

Upwork

upwork

Upwork भी एक Famous Freelancing Site है. यहाँ आप Book Cover Design, Layout Design, Image Retouching, Image-enhancing और भी अन्य Graphic Design Related जॉब कर सकते है.
Peopleperhour: Peopleperhour पर आप Background Removal, Qr Code Generator, Poster Design, Banner Design, Instagram Stories आदि काम कर सकते है.

Freelancer

यह भी एक Freelancing Site है. यहाँ पर भी आप Graphic Designing Related Projects कर सकते है. Logo Design, Image Creation, Coloring, Ppt Design, Resume Design, Etc.
Teespring: यह एक E-commerce साइट है. यहाँ पर T-shirt Design कर के इनकी E-commerce Site पर Sell कर सकते है.

99 Design

99 Design

यहाँ आप अपने डिज़ाइन बनाकर Sell कर सकते है.

निष्कर्ष

इस Article में हमने आपको बताया की Graphic Design Kya Hai?, Graphic Designer कैसे बने, Career In Graphic Design.अगर आप भी Creative है और आपको Designing करना पसंद है तो Graphic Design Acha करियर हो सकता है.आशा करता हूँ

आपको यह आर्टिकल Graphic Design Kya Hai पसंद आया होगा।आपको इस आर्टिकल Graphic Design Kya Hai से Related कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट कर के भी बता सकते है.

Graphic Design Kya Hai
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap