जब से भारत सरकार ने 59 chinese Apps को ban किया है. तब से हर कंपनी आये दिन इन Chinese Apps के alternatives को Indian market में launch कर रही है. अभी कुछ दिनों पहले ही 2 July को Reliance Jio ने Zoom Video confrencing के टक्कर में JioMeet App को Launch किया है.
इन बैन किये 59 chinese App में Tik-Tok भी शामिल था. Tik-Tok App के 200 million से भी ज्यादा users Indian थे. इसकी popularity को देखते हुए Facebook की Photo-video sharing App Instagram ने Instagram Reels को Launch किया है. जिसमे आप टिक-टोक की तरह 15 सेकंड के शार्ट वीडियो बना सकते है. तो चलिए जानते है की Instagram Reels क्या है?. और Instagram Reels किस तरह काम करता है.
Instagram Reels क्या है?
विषय सूचि
Instagram Reels App को Instagram ने launch किया है. Instagram Reels में आप Tik-Tok की ही तरह 15 सेकंड के short video बना सकते है. Instagram Reels में आपको Tik-Tok की तरह फीचर्स मिलेंगे।
जिसमे आप Video के बैकग्राउंड को change कर सकते है. Tik-Tok वीडियो की तरह इंस्टाग्राम रील्स में यूजर को speed control, music library से music selection, duet feature और शेयरिंग का फीचर भी मिलेगा। Instagram Reels में वीडियो पूरा करने के बाद users इंस्टाग्राम स्टोरीज में और डायरेक्ट अपने फ्रेंड्स को शेयर कर सकेंगे.
इंस्टाग्राम रील्स को आप andriod और iOS दोनों में यूज़ कर सकते है.
ब्राज़ील, फ्रांस और जर्मनी के बाद भारत में भी इंस्टाग्राम रील्स ने अपनी टेस्टिंग शुरू कर दी है. अब भारतीय यूजर भी इंस्टाग्राम रील्स के फीचर को यूज़ कर सकते है.
लेकिन अभी इंस्टाग्राम रील्स ने टिक-टोक की तरह अकाउंट को monitize करने का कोई विकल्प नहीं दिया है.
Instagram Reels का इस्तेमाल कैसे करे?
Instagram Reels को यूज़ करना बहुत ही आसान है. इसके लिए यूजर को कोई additional या अलग से ऐप्प डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है. जिनके पास Instagram App है वो डायरेक्टली Instagram Reels को यूज़ कर सकते है. इसके लिए बस आपको Instagram App को अपडेट करना होगा। तो चलिए जानते है Instagram Reels को कैसे यूज़ करे.
How to use Instagram Reels? Step by Step Guide
- Step 1: सबसे पहले अपने smartphone में Instagram App ओपन करे.
- Step 2: कैमरा आइकॉन पर क्लिक करे.
- Step 3: दिए गए option में Reels वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
- Step 4: 15 second की शार्ट वीडियो स्टार्ट करे.
इस तरह आप बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम रील्स को यूज़ कर सकते है. Tik-Tok की तरह Instagram Reels में यूजर को speed, AR Effect, timer, audio from Instagram music library जैसे ऑप्शन मिलेंगे। Instagram Reels को आप Tik-tok का विकल्प भी कह सकते है.
Instagram Reels में क्या है खास?
Tik-Tok ban होने के बाद Instagram Reels यूजर के लिए एक अच्छा विकल्प है. वैसे तो Tik-Tok alternative कई सारे है जैसे चिंगरी, रॉपसो, मित्रों। चिंगरी, रोप्सो जैसे ऐप्प users के बीच धीरे-धीरे पॉपुलर होते जा रहे है.
लेकिन इंस्टाग्राम के पास पहले से ही 800 million का user base है. जो इंस्टाग्राम रील्स के लिए एक अच्छा फैक्टर साबित हो सकता है.
Instagram Reels Features
- इंस्टाग्राम reels में यूजर 15 second का वीडियो बना सकते है.
- यूजर video background को change करने के साथ-साथ वीडियो स्पीड कंट्रोल कर सकेंगे।
- Duet feature
- Instagram reels में आपको 1000 से भी ज्यादा AR Effects मिलेंगे। जैसे Heart Eyes, Winter furry, Doodle heart, Bloom light etc.
- इंस्टाग्राम रील्स में यूजर वीडियो को डाउनलोड भी कर सकते है.
- Video complete होने के बाद यूजर इंस्टाग्राम स्टोरीज और डायरेक्ट फ्रेंड को शेयर कर सकते है.
Instagram Reels कहाँ देखे (How to watch Instagram Reels?)
Step 1: Explore Content
सबसे पहले Instagram App ओपन करे और Magnifying glass ऑप्शन पर क्लिक करे. Magnifying glass ऑप्शन पर क्लिक करते ही टॉप में आपको रील्स के शार्ट वीडियो देखने को मिलेंगे। इंस्टाग्राम रील्स More videos के लिए स्वाइप डाउन करे.
Instagram Reels vs Tik-Tok
इंस्टाग्राम रील्स और टिक-टोक दोनों ही शार्ट वीडियो क्रिएटिंग ऐप्प्स है. जिसकी हेल्प से यूजर 1 second से लेकर 15 second की short video बना सकते है.
इंस्टाग्राम के एक्टिव यूजर और यूजर बेस को देखते हुए यह लगता है की यह बहुत जल्द टिक-टोक को replace कर देगा। लेकिन कुछ लोकल ऐप्प चिंगरी, रोप्सो, इंस्टाग्राम रील्स को टक्कर दे सकती है. और अभी इंस्टाग्राम रील्स में यूजर टिक-टोक की तरह अपने अकाउंट को monitize नहीं कर सकते है.
आशा करता हूँ आपको यह जानकारी Instagram Reels क्या है? पसंद आयी होगी। आप हमें इंस्टाग्राम के इंस्टाग्राम रील्स के feature के बारे में कमेंट करके ज़रूर बताये।
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, सोशल मीडिया फ्रेंड्स के साथ facebook, whatsapp और टेलीग्राम पर ज़रूर शेयर करे. और आप हमे telegram channel Hindi main Gyan पर follow करना न भूलें।
जरुर देखे :-
- Faceapp Kya Hai ? कैसे Downlaod और इस्तेमाल करे HindiMe
- Money Earning Apps In India 2021 | Refer and Earn Real Cash
- How to Root Android Phone Without Using Compter | What is Rooting?
निष्कर्ष
आशा करता हूँ की आपको Instagram Reels के बारे में पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी आप अपनी राय हमे नीचे कमेन्ट कर हमे जरुर बताये और अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करे