4k Ultra HD Kya Hai ? पूरी जानकारी HindiMe

4k Ultra HD Kya Hai ? 4K video में आपको Full HD से भी हाई पिक्सेल या Picture quality मिलती है हर एक चीज को फुल HD के मुकाबले 4K कही ज्यादा अच्छे से देख .

हेललो दोसतो क्या आप को पता है कि 4K Video क्या होता है ? और इसका प्रयोग किस लिए किया जाता है अगर आपको 4K Video के बारे में नही जानते है तो चलिए आज हम आप को अपने ये Post के माध्यम से 4K Video के बारे में बताने जा रहे है

"<yoastmark

4K क्या है ? (4K Kya hai ?)

इसे UHD या 4K नाम से भी जाना जाता है (4K video वास्तव में एक मूवी थिएटर प्रारूप है, लेकिन नाम अक्सर अल्ट्रा एचडी के लिए उपयोग किया जाता है)। एचडी मानक की तरह, जो 720p और 1080p दोनों को कवर करता है, अल्ट्रा HD 4K (2160p भी कहा जाता है) और 8K (4320p भी कहा जाता है) को कवर करता है।

आज हम आपको 4K Video के बारे में बताने वाले है की 4K Video को यूज़ करने से उसे आपको बेहतर Picture quality किस प्रकार मिल सकती है

आज पुरे विश्व भर में 4K Technology का विकास हो रहा है और लगातार Technology के इस क्षेत्र में नए नए विकास हो रहे है जैसे की  4K  TV 4K  MOBILE और भी बहुत से 4K Technology का विकास हो रहा है और लोगो को मज़ा भ आ रहा है और कुछ नया देखने को  मिल रहा है

4K video Kya Hai?

अगर हम 4K video  के बारे  बात करे तो या हम 4K Technology के बारे में बात करे आज जो Picture quality देख रहे है और आज बहुत विकाश कर गया है

बहुत साल पहले आप Picture को आप  SD Qualityमें देखा करते थे और  उसके बाद HD Picture qualityआया,फिर कुछ समय बाद  3D Picture quality का विकास हुआ,लेकिन जैसे जैसे समय जाता गया और भी Picture quality का विकाश होता गया और धीरे धीरे  4K Picture quality का विकास होने लगा. और आज हम लोग बहुत जगह पर 4K Picture quality का प्रयोग करते है

4K Video 

"<yoastmark

आपको Full HD से भी हाई पिक्सेल या Picture quality मिलती है जिस से आप अपने स्मार्ट फ़ोन या स्मार्ट टी.वी में हर एक चीज को फुल HD के मुकाबले 4K कही ज्यादा अच्छे से देख सकते है.
आज कल लोग स्मार्ट फ़ोन हो या T.V  सभी में बेहतर Picture quality ढूंढते है. क्यूंकि इस से Picture एक दम साफ़ और Video का तस्वीर भी क्लियर आता है जिस से Picture देखने का 2X  मज़ा आता है और लोग भी काफी पसंद करते है

 4K Video मुख्य रूप से दो प्रकार के है

  1. DCI 4K
  2. 4K UHD

"<yoastmark

DCI 4K :-

DCI का फुल फॉर्म Digital Cinema Initiatives होता है.  इसका resolution 4096×2160 होता है जिसे ज्यादातर फिल्म और Video प्रोडक्शन इंडस्ट्री में प्रयोग किया जाता है

4K UHD :- 

UHD  का फुल फ्रॉम ultra-high-definition  होता है इसका resolution 3840×2160 तक होता है यह तकनीक TV  और  video game में प्रयोग किया जाता है

4K की display इतनी शानदार Picture quality दिखाती है कि आप को Picture की एक एक बारीकी को आप  साफ साफ़ दिखाई देगी इसका इसकी ज्यादा resolution  की वजह से इमेज या Videoको बेहतर बना देती है.

आज के समय में 4K resolution की Smartphones, televisions, cameras,DSLR, Computer monitor आप को आसानी से बाजार में उपलब्ध है. आप इस प्रकार के device का प्रयोग कर के आप 4K के मज़ा ले सकते है

महत्वपूर्ण जानकारी जरुर देखे

4K ultra hd t.v screen ka aakar 55 इंच और इस से ज्यादा पर  आकर रुक गया है, क्यों कि जैसे  स्क्रीन का साइज कम होता जाता है वैसे  Pixel कम कम होता जाता है display के फायदे खत्म होने लगते है.

अब नई पीढ़ी के गेम कंसोल, USB मीडिया प्लेयर, ब्लू रे प्लेयर्स और यहाँ तक कि 4K सपोर्ट वाले सेट-उप-बॉक्स बाजार में आसानी से उपलब्ध है. इसके अलावा DSLR और पॉइंट एंड shoot कैमरा में भी 4KVideo रिकॉर्डिंग अब उपलब्ध है.

लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap