CDN Kya Hai? और क्यों जरुरी है आपके Website और Blog के लिए

CDN Kya hai ? और क्यों जरुरी है किसी Website के लिए और इसके क्या क्या लाभ है और इसके फायदा आज आधुनिक दुनिया इन्टरनेट के बारे में किसे पता नही है

जब इन्टरनेट का अविष्कार हुआ था तब से लेकर आज तक CDN का उपयोग किया जाता है CDN किसी भी Website या Blog को तेजी से Load करने का सबसे आसान और सरल तरीका है CDN के माध्यम से आप अपने  Website या Blog की Load Time Speed कर देती है तो चलिए जानते है

CDN Kya Hai, और कैसे काम करता है और इसके क्या लाभ है और हम कैसे CDN का प्रयोग अपने Website में कर सकते है 

 
CDN Kya Hai
CDN Kya Hai

CDN Kya Hai?

CDN  (Content Delivery Networks) का प्रयोग हम अपनी Website की Load Time Speed करने के लिए करते है किसी भी Website या Blog के लिए CDN सबसे जरुरी हिस्सा है

क्यों की CDN आप की Website या Blog की Load speed अच्छा कर देता  जिसे आप की Website तेजी से खुलता और Google में जल्दी से रैंक करता है अगर आप की Website खुलने में समय लगाये गा तो आप की वेबसाइट में Visitor आना कम हो जायेगा और आप को काफी नुकसान हो सकता 

जब भी कोइ  यूजर  आपके Website  में आते  है  तो CDN Technology  Users के Location को  नजदीकी Server  के साथ जोड़ देता है . जिससे यूजर आपके Website को जल्दी और आसानी  से  एक्सेस कर पायेगा .
जिसे आपकी Website की Loading स्पीड बढाने के लिए और दुसरे Web Contents  जैसे –  Images और Videos को जल्दी Load करने के लिए CDN का इस्तेमाल करना बहुत ही जरुर्री है जब आप CDN का इस्तेमाल करते है तो  आपके साईट की स्पीड बहुत बड जाती है और Website फ़ास्ट हो जाता है   .

FULL FROM Of CDN 

FULL FROM Of CDN Content Delivery Networks
CDN का पूरा नाम  सामग्री वितरण नेटवर्क

 

cdn service


CDN का उपयोग करने से क्या लाभ है?

आप जब कभी नए ब्लॉग बनाते है या Website बनाते है तब आपको नही पता रहता है की CDN के उपयोग से ब्लॉग में क्या क्या लाभ होता है 

CDN के उपयोग से आप का ब्लॉग या Website का Loading Speed  बढती है और ये सभी Blogger के लिए जरुरी है नये है या पुराने ये सबके लिए जरुरी है  

Blog की Loading Speed बढाने में

CDN का प्रयोग से Website या ब्लॉग में Loading Speed Fast हो जाती है जिसे यूजर के Request को ज्यादा दूर तक जाने  नही पड़ता है

जिसके कारण यूजर के Browser में आपके Blog का Content Fast Load होता है| और आप के Website या ब्लॉग में अधिक Visitor आने लगते है 

Google RankIng (Website को अच्छे से Rank करता है )

Google उसी वेबसाइट को Rank करता है जिस Website या ब्लॉग का  Loading फ़ास्ट रहता है उसे ही जल्दी Rank करता है Google SERP (Search Engine Result Page) यानि Google First पेज में उसी को रैंक करता है

जिसका ब्लॉग का Loading  फ़ास्ट होता है और Google भी Loading Speed Checker Tools CDN प्रयोग करने का सलाह देता हैं

Website Security अच्छा बन जाता है 

CDN आपके Blog या Website के security  के लिए DDoS Mitigation, Security Certificate इत्यादि Functions के द्वारा आपके Blog या वेबसाइट का Security को Improve करने में मदत प्रदान करता है

जिसेकी आपकी Website या ब्लॉग की Security को अच्छा बनता है जिस के मदत से आप की किसी भी Website या ब्लॉग हो Hack होने से बचता है और आप का Website सेब रहता है 

ज्यादा Traffic Handle करता है

आप लोग तो जानते ही है की CDN के Server अलग अलग जगहों पर होता है जिसके मदत से लोग जहाँ से Search करेंगे उन्हें उनके नजदीकी CDN Server के द्वारा Data Provide प्रदान किया जाता है

जिससे आपके Website या ब्लॉग पर एक साथ बहुत ज्यादा Traffic आ जाता है तब CDN यूज करने से आपका Server बहुत ज्यादा Traffic को हंडल  कर सकता है

Bandwidth Cost कम होता है 

एक जगह से दुसरे जगह पर Wired और Wireless Network के द्वारा जितना Data एक बार में Transfer होगा उसके Capacity को Bandwidth कहा जाता है जब आप किसी भी Hosting कंपनी से Hosting खरीदते है तब आपको Bandwidth भी दिया जाता है

जो लिमिटेड होता है आप को बहुत से Hosting कंपनी 1 TB Bandwidth देता है  अगर आप मान लिग्ये आप Hosting खरीदते समय 1 GB Bandwidth दिया गया है और कोइ एक यूजर आप के ब्लॉग में Content Load होने में 10 MB Bandwidth का प्रयोग हो जाता है

तब इस समय में आप के पास 100 ज्यादा यूजर  आपके Website या ब्लॉग  को Open नहीं कर पाएंगे जिसेका मतलब है की जब आपका Bandwidth खत्म हो जायेगा तो आपका Website या ब्लॉग नही खुल पाएगा और आप का काफी नुकसान होगा और स्थिति में यदि आप CDN उपयोग  करते हैं तो Bandwidth कम खर्च होगा क्योंकि आपके यूजर के Request को ज्यादा दूर तक नहीं जाना पड़ेगा जिसके कारण आपका Bandwidth भी कम उपयोग होगा और आप का Website या ब्लॉग  अधिक खुल पाएगा

Increase Earning (आमदनी में वृद्धि) – 

यदि आप एक CDN का उपयोग करते  हैं, और आप किसी Ads विज्ञापनों का उपयोग करते है तो आप का Ads  तेजी से खुले हैं, और आप का Website में Impressions अच्छा बनाने गा और यदि आप अपने किसी भी विज्ञापन पर क्लिक करते हैं, तो आप आय में वृद्धि करेंगे। और आप को अधिक Impressions होने के कारण आप की Earning Increase होगी और आप अधिक पैसा कामये गे 

Bounce Rate – 

अगर आप साइट को तेज़ी से एक्सेस नहीं कर पाते हैं और यदि आप किसी भी विज़िटर आप का वेबसाइट नहीं खुलता हैं, और वह जाकर वापस google में आ जाता है तो आपकी वेबसाइट में Bounce Rate  बढ़ जाये गा और google रैंकिंग कम कर  देगा  और हम CDN का उपयोग करते  हैं तो Website तेजी से खुले गा और आप के Website में जायदा विज़िटर आने लगेगे 

आप अपने Website या ब्लॉग  में CDN का प्रयोग कहाँ से कर सकते है 

why use cdn
 

जब आप Hosting खरीदते है तब बहुत सी Hosting कंपनी आप  के Website या ब्लॉग में CDN फ्री में प्रदान करती है अगर नही करती है या आप Blogger में ब्लॉग बनाते है तब उस समय आप CDN कैसे करे तब आप इन्टरनेट में एसे  बहुत सी वेबसाइट है जो आप को CDN कर देती पर आप से कुछ पैसा लेती बहुत से paid और फ्री दोनों में उपलब्ध है पर आप कहाँ से करे! आप अपने Website या ब्लॉग  Cloudflare के जरिये कर सकते है जिसे में आप को अपना Account बना कर CND और भी साथ में बहुत सी सुविधा देती है जिसे आप को काफी आसानी होता है और आपका  Website best और अच्छा काम करता है 

FAQs

CDN Kya Hai?

एक Content Delivery Network (CDN) वितरित सर्वर (नेटवर्क) की एक प्रणाली है जो उपयोगकर्ता को भौगोलिक स्थानों, वेबपेज की उत्पत्ति और सामग्री वितरण सर्वर के आधार पर किसी उपयोगकर्ता को पृष्ठ और अन्य वेब सामग्री वितरित करती है।

जरुर देखे

निष्कर्ष

आप को हमारा ब्लॉग कैसा लगा CDN Kya Hai? जरुर बताये कमेंट में और हमारे Youtube चंनल को जरुर सब्सक्राइब कर ले जिससे आप के पास technical tricks और टेक्निकल जानकारी पहुचते रहे धन्यवाद 

CDN Kya Hai
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

1 thought on “CDN Kya Hai? और क्यों जरुरी है आपके Website और Blog के लिए”

  1. धन्यवाद सर आपकी पोस्ट काफी लाब्दायी है और हमें आपके आर्टिकल्स पड़ना काफी ज्यादा अच्छा लगता है. आप हमारे देश के लिए काफी अच्छा काम कर रहे है इस प्रकार से और बेतरीन आर्टिकल्स हमरे लिए पोस्ट करते रहिये.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap