Keyboard In Hindi – कीबोर्ड क्या है? जाने Keyboard के बारे सब कुछ

नमस्कार दोसतो आप लोग अपने Computer या laptop में typing के लिए keyboard का प्रयोग करते ही है और आप अपने keyboard में बहुत से ऐसे key भी देखे होगे जिनके बारे आप को पता भी नही होगा

तो चलिए आज हम keyboard के बारे में पूरी जानकारी पता करते है और कौन सा किस तरह से key को यूज़ करने से हमे क्या क्या लाभ मिलता और हम अपने keyboard के typing को कितना आसान बना सकते है तो चलिए जानते है Keyboard in Hindi के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से

कीबोर्ड क्या है ? (What is Keyboard in Hindi)

कीबोर्ड एक input device है जो computer का एक मुख्य अंग है जिसके बिना हम Computer में किसी भी तरह का कर या लिखना संभव नही है हम अपने computer में किसी भी तरह का कार्य करने के लिए Keyboard की आवश्कता पड़ती है जैसे की typing , बातचीत करने के लिए कीबोर्ड का होना जरुरी है Keyboard एक प्रकार का Input device है.

keyboard-in-hindi


जिसका प्रयोग हम मुख्य तरह से computer में numerical data , text, commands और भी बहुत से प्रकार के data के enter करने के लिए प्रयोग किया जाता है. हमे अपने computer के साथ बात चीत करने के लिए input devices जैसे की keyboard और mouse का प्रयोग करते है.

इसके बाद ये entered data को machine language के रूप में change कर देता है जिससे की computer के CPU को input devices से आ रही data और instructions को आसानी से समझ सके और कार्य कर सके computer में Keyboard का प्रयोग हम अपने data को बताने के लिए करते है

कीबोर्ड के Key को मुख्य रूप से 5 Categories में बटा गया है

किसी भी Computer के Keyboard के key में बहुत सारे key होते है लेकिन उन key को मुख्य रूप से 5 categories में बटा गया है

  1. अल्फ़ान्यूमेरिक कीज़ (Alphanumeric Keys)
  2. विराम चिह्न कुंजी (Punctuation Keys)
  3. नेविगेशन कुंजी (Navigation Keys)
  4. कमान कीज (Command Keys)
  5. विशेष कुंजी (Special Keys)

मुख्य रूप से ये 5 categories में बटा गया है पर आप में बहुत से लोगो को पता ही नही है की कौन सा key किस भाग में आता है और किस तरह से उसे यूज़ करते है इसलिए हम आज आप को बताने जा रहे है अगर आप को सरे key के बारे में पता चल जाता है तो आप आसानी से उनके function के बारे में जान है. और अपना काम आसानी से कर सकते है

1. अल्फ़ान्यूमेरिक कीज़

किसी भी keyboard के एक set of keys होता है जिसे की हम alphanumeric keys भी कहा जाता है. alphanumeric keys के अंतर्गत either letters या numbers आते है लेकिन keyboard में numbers वाल key दो जगह पर पाया जाता है पहला हिस्सा letters के ऊपर में पाया जाता है और दूसरा हिस्सा Right Side में होती है

पहला हिस्सा जो की letters के ऊपर में पाया जाता है उसे हम symbol keys के रुपमे भी यूज़ कर सकते है उसे हमे symbol keys के रूप में उसे करने के लिए Shift button का प्रयोग करना पड़ता है Shift button को press करे और साथ में number वाल बटन को click करे आप को keyboard के हर key के उपर symbol बना होता है

2. विराम चिह्न कुंजी

Punctuation keys keyboard के उस keys को कहा जाता है जो की Keyboard के punctuation marks के साथ relate करते है. जैसे की “question mark key,” “period key, ” “colon key” “comma key,” ये सारे keys, letter keys के right side में होते है.
Note:- Number keys के साथ अगर आप punctuation key को hold कर shift को click करते है तब दुसरे function का प्रयोग भी कर सकते है

3. नेविगेशन कुंजी

Keyboard में आप को letter keys और numbers keys के दोनों key के बिच में navigation keys दिखाई देता है navigation keys keyboard के four arrows होते है जो आप को up, down, left, right key होते है 

types-of-keyboard-keys

जिस का प्रयोग हम अपने computer में screen में mouse के तरह move करने में सहयता प्रदान करती है और इस Navigation Keys के माध्यम से हम अपने computer में गेम खेलने में भी प्रयोग करते है और बहुत से सोफ्टवेयर में navigation keys का प्रयोग scroll करने के लिए भी किया जाता है

4. कमान कीज

Command keys Keyboard का वह key है जिसके माध्यम से हम अपने computer को command देते है और computer उस command को फॉलो करती है जैसे की delete बटन ,return बटन , enter बटन, home बटन, up page बटन, down page बटन, और end बटन , ये बटन Keyboard के माध्यम से computer को Command देती है

5. विशेष कुंजी

Special keys बटन यह बटन Keyboard के हर भाग में काम आती है जिसके माध्यम से Keyboard के बहुत से काम आसान हो जाते है और काम भी असं हो जाता है यह Key हर बार यूज़ होते है जैसे की ctrl key ,caps lock key,shift key, tab key.Alt key इत्यादी

कीबोर्ड के कुछ मुख्य Key

1. Function Keys

Keyboard में सबसे उपर Function कीस होते हैं. जो कि F1,F2,F3,F4.F5.F6,F7,F8,F9,F10,F11, से F12 तक लिखा हुआ होता है कुछ मुख्य कार्य के लिए ये key का प्रयोग किया जाता है हर जगह अलग अलग काम करती है | 
हम ये Keys को कुछ जरुरी कामो के लिए इस्तेमाल करते है जैसे की boot करने के लिए, F2 File का नाम बदलने के लिए

2. End Key

यह  Key का प्रयोग करने से हम किसी भी फाइल या दस्तावेज के आखिर में पहुचा जा सकता है केवल End बटन पर click करने से. End Key के माध्यम से हम किसी भी website के Webpage और Document के एक दम नीचे आखरी में डायरेक्ट click कर जा सकते है

3. Insert Key

Insert Key का प्रयोग करने से हम Insert mode को On तथा Off करने के लिए प्रयोग किया जाता है

4. Delete Key

Delete Key का प्रयोग करने से हम किसी भी फाइल text, select किए हुए text तथा files और folder को केवल delete बटन पर click करने पर उस फाइल को डायरेक्ट हम delete कर सकते है

आप के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  1. किसी भी Keyboard में 26 Alphabetic Keys होते है
  2. किसी भी English QWERTY Keyboard में 40 symbols होते है जैसे की @, #, $, और % note letter और numbers नहीं होते है
  3. Prtscr नामक key का उपयोग computer का स्क्रीनशॉट लेने के लिये किया जाता है।
  4. Function Keys – ये कुंजियाँ कुल 12 होती है। इनकी सीरीज F1 से F12 तक होती है। इन सभी फंक्शन keys का अलग अलग कार्य होता है।
  5. Numeric Keys – ये कुंजियाँ 0 से लेकर 9 तक होती है। इनका कार्य न्यूमेरिक डाटा को इनपुट करना होता है।
  6. Toggle Keys – इनमे Caps Lock, num Lock, Scroll Lock कीज आती है। कैप्स लॉक ऑन करने पर लैटर्स अपरकेस में हो जाते है। Num Lock Key का कार्य न्यूमेरिक कुंजियों को ऑफ कर देना होता है।
  7. Navigation Keys – इनका कार्य पेज में कर्सर को कही पर भी ले जाना होता है। इनमे Arrow , Home, End, Page Up, Page Down प्रमुख keys है। एरो कुंजी दिखने में तीर के निशान जैसी होती है। एरो कुंजी चार प्रकार की होती है – up, down, left, right।
  8. Control Keys – इन keys को अकेले या किसी अन्य key के साथ इस्तेमाल किया जाता है। इनमे Ctrl Key, Alt Key, Esc Key, Window Key प्रमुख है। Ctrl की और Alt की को कॉम्बिनेशन key भी कहा जाता है क्योंकि ये key किसी भी अन्य key के साथ इस्तेमाल की जाती है। इनको शॉर्टकट कुंजी भी कहते है।
  9. Typing Key – Data को input करने के लिये इन्ही keys का इस्तेमाल किया जाता है। ये सबसे ज्यादा उपयोग आने वाली key है। ये अल्फानुमेरिक keys होती है। इनमे alphabet, number और स्पेशल कैरेक्टर होते है। कुछ विशेष प्रकार के सिंबल भी होते है। डॉक्यूमेंट में किसी वर्ड के बाद कॉलन, सेमीकॉलन लगाने के लिए भी keys होती है।

Keybord के Important Keys

Num Lock
Num Lock key.
~ Tilde
` Left Quote, Open Quote, Back Quote, Acute, etc.
! Exclamation mark, Exclamation point, or Bang.
@ Ampersat, Arobase, Asperand, At, or At symbol.
# Octothorpe, Number, Pound, sharp, or Hash
Euro.
$ Dollar sign or generic currency.
¢ Cent sign
¥ Chinese or Japenese Yuan.
§ Micro or Section
% Percent
° Degree.
^ Caret or Circumflex
& Ampersand, Epershand, or And
* Officially Called Asterisk, In Maths Known as Multiplication Symbol and Also Known As Star.
( Open parenthesis.
) Close parenthesis
Hyphen, Minus ya Dash.
? Question Mark.
> Greater Than ya Angle brackets.
< Less Than ya Angle brackets
, Sentence में अल्पविराम के लिए.
. Sentence पूरा करने पर Full Stop.
Apostrophe या Single Quote.
Quote, Quotation mark, या Inverted commas
: Colon.
/ Officially Called Forward Slash, In Maths Known As Division Symbol, etc.
A backslash or Reverse Solidus.
| Pipe, Vertical bar
] Closed bracket
[ Open bracket
} Close Brace, squiggly brackets, or curly bracket
{ Open Brace, squiggly brackets, or curly bracket
= We are Familiar From this Equal
+ All of Aware From Plus
_ This Symbol Called Underscore
It Means Hyphen, Minus or Dash

जरुर देखे

Shortcut Keys For Keyboard In Hindi

Key Short Information About Some Keys What They Work?
F1 Help Information देखने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.
F2 इस Key का इस्तेमाल File का नाम बदलने के लिए किया जाता हैं
F5 जो भी प्रोग्राम का विंडो खुला होगा उसका पेज refresh करता है.
Alt+Tab खुले हुए एक Program से दूसरे Program में जाने के लिए काम करता है.
Alt+F4 किसी भी Active Program को Close करता है.
Ctrl+A पेज के सभी Content को एक बार में Select/Choose करता है.
Ctrl+B Select किये हुए Text को Bold/Dark करता है.
Ctrl+C Select किये हुए Text को Copy करता है.
Ctrl+D खुले हुए वेबपेज को bookmark करता है.
Ctrl+E Select किये हुए Text को Center में ले जाता है.
Ctrl+F Find Window खोलने के लिए प्रयोग करते हैं.
Ctrl+G Browser और Word Processor में Find Window Open करता है.
Ctrl+H Microsoft Word, Notepad और Wordpad में Find & Replace का विंडो ओपन करता है.
Ctrl+T इंटरनेट ब्राउज़र में नया tab खोलता है.
Ctrl+S File/Document को Local Drive में Permanently Save करता है.
Ctrl+R Text को right side align करता है. ब्राउज़र के पेज को reload करता है.
Ctrl+P Document को Print करने के लिए Print Window ओपन करता है.
Ctrl+O लगभग हर तरह Program में File या Document को Open करता है.
Ctrl+N नया पेज या नया डॉक्यूमेंट बनाता है.
Ctrl+M Word Processor Program में Selected Text को Indent करता है.
Ctrl+L  Text को Left Side में Align करता है और Browser में Address Bar Select करता है.
Ctrl+K Microsoft Word और HTML Editor में Highlighted Text का Hyperlink बनाता है.
Ctrl+J ब्राउज़र में हो रहे डाउनलोड विंडो में जाने के लिए प्रयोग करते हैं और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Justify alignment set करता है.
Ctrl+U Text को underline करता है.

Shortcut Keys

Ctrl+V Copy किये हुए file, text document को paste करता है.
Ctrl+W Browser में Tab और Word में document को करता है.
Ctrl+X Select किये हुए Text या किसी File Cut करता है.
Ctrl+Y किसी भी action को Redo करता है.
Ctrl+Z किसी action को Undo करता है.
Shift+Del किसी फाइल को परमानेंटली डिलीट करता है.
Home लाइन के शुरुआत में जाने के लिए.
Windows+R Run command बॉक्स ओपन करता है.

निष्कर्ष

हमने आप को keyboard के बारे में हमारी जानकारी कैसी लगी हमने आप को Keyboard In Hindi  के बारेसाडी महत्वपूर्ण जानकरी अपने इस ब्लॉग के माध्यम से सारी जानकारी देने की कोशिश की है आपको हमारा यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे comment box में जरुर बताये और अपने Dosto और मित्रो के साथ जरुर Share जरुर करे 

लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

1 thought on “Keyboard In Hindi – कीबोर्ड क्या है? जाने Keyboard के बारे सब कुछ”

  1. धन्यवाद आपने की बोर्ड के बारे में अच्छी जानकारी दी इससे Key Board के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap