मुद्रा लोन क्या है? मुद्रा लोन कैसे प्राप्त करें और सब्सिडी कैसे ले पूरी जानकारी हिंदी में

मुद्रा लोन क्या है? (Mudra Loan Yojna In Hindi?)

mudra loan yojna kya hai in hindi

भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहा एक लोन योजना है, जिसकी शुरुआत केंद्र सरकार ने छोटे उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) शूरू की, इसकी शुरुआत अप्रैल 2015 में हुआ जो बहुत हद तक सार्थक सिद्ध हुआ है, इसके तहत छोटे उद्योग लगाए जाने की छोटी रकम केंद्र सरकार द्वारा लोन के रूप में दिया जाता है जिसे कारोबार को बढ़ावा मिल सके।

मुद्रा लोन योजना केंद्र सरकार की मजबूत योजनाओं में से एक है जो विकासशील भारत को विकसित भारत की ओर लेकर जा रहे है, मुद्रा लोन के माध्यम से सभी तबके के लोग लोन ले सकते है व अपनी कारोबार को एक्सटेंशन करके अपनी जीवनयापन कर सकते है। मुद्रा लोन के लिए प्राइवेट व गवरमेंट दोनों तरह केकमर्शियल बैंक लोन देती है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) आत्मनिर्भर भारत योजना का शुरुआती समय था और आज इसका क्रियान्वयन हमारे सामने नजर आ रहा है, लोकल फ़ॉर वोकल में हम मुद्रा लोन से अपने छोटे कारोबार का एक्सटेंशन कर सकते है।।

मुद्रा लोन में तीन तरह से लोन मिलता है 

  • शिशु लोन इस लोन में छोटी राशि अर्थात 50000 तक कि राशि लोन में मिलती है।
  • किशोर लोन इस लोन में किशोर कर्ज के तर्ज पर 50000 से 5लाख की राशि लोन में मिलती है, जिसे कारोबार का एक्सटेंशन कर सके व भुगतान समय पर कर सके।
  • तरुण लोन इस लोन में 5 लाख से 10 लाख तक कि राशि लोन में मिलती है जिसे कारोबार को बढ़ा सकें व अपने उद्योग का नया स्वरूप दे सकें।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, और छोटे उद्योग स्थापित के लिए पहले बड़े व्यापारियों या फिर मालगुजार से लोन अधिक ब्याज दर में मिलाता था जिसे एक तरह से मुद्रा लोन से फायदा मिला है और प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ने छोटे उद्योग खोलने में सहायक होता है।

मुद्रा लोन की जिम्मेदारी

  • लोन की सार्थक जिम्मेदारी है कि वह छोटे व्यपारियों को सरकारी योजनाओं से जोड़े, माइक्रो स्माल व मीडियम व्यवसाय के लिए नीतियां निर्धारण करें।
  • MFI संस्थाओं की प्रमाणित करना व MFI संस्थाओं का रेजिस्ट्रेशन करना।
  • ग्राहक सुरक्षा करना व योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर करना।
  • मुद्रा योजना का EMI का निर्धारण करना।

मुद्रा लोन कैसे प्राप्त करें? (How can I apply for Mudra loan?)

Step 1:- मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय आपको अपने सभी दस्तावेज साथ रखना जरूरी है व अपने फॉर्म अच्छे से पढ़कर सही भरे।।

Step 2:-  यदि आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे है तब आपको केंद्र सरकार के आधिकारिक वेबसाइट www.mudra.org.in में जाकर आवेदन कर सकते है।

Step 3:-  ऑफलाइन अगर आपको मुद्रा लोन लेना है तब आपको आपके नजदीकी केंद्रीय बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया या बैंक ऑफ इंडिया आदि जैसे बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन करना होगा।

Step 4:-  ऑनलाइन आवेदन कर रहे है तब आपको आवश्यक दस्तावेज व अपने कारोबार की पूरी डिटेल्स आपको स्कैन करके जमा करना होता है और वही ध्यान पूर्वक फॉर्म को पढ़कर जमा करना होता है।

Step 5:-  यदि आप ऑफलाइन आवेदन कर रहे है तब आपको ध्यान पूर्वक आवेदन फॉर्म को पढ़कर उसे भरना होगा और साथ मे आवश्यक दस्तावेज को अटेच करना होता है, जिसे आपके फॉर्म रिजेक्ट न हो।

Step 6:-  ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आप किसी भी तरह से फॉर्म भरते है और आपकी सम्पूर्ण जानकारी सही है तो आपको 15 से 30 दिनों के अंदर आपका लोन राशि को अप्रूवल मिल जाता है और आपको मुद्रा लोन केंद्र सरकार से आसानी से मिल जाता है।

आवश्यक दस्तावेज मुद्रा लोन आवेदन के लिए (Mudra Loan in Hindi Document)

  • पैन कार्ड व आधार कार्ड
  • दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • केंद्रीय बैंक का पासबुक जिसमें आपका एक्टिव अकाउंट हो
  • मतदाता परिचय पत्र जिसे भारत का नागरिक होने का प्रमाण मिल सके
  • कारोबार का प्रामाणिक पत्र,
  • जिसे लाभ व हानि पर विचार विमर्श किया जा सके
  • वार्षिक आय प्रूफ कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र जिसे आपके निवास पते के माध्यम से आपका लोन स्वीकृय हो।

मुद्रा लोन योजना के लाभर्थि कौन होते है?

कोई भी व्यक्ति जो उद्योग या फिर कारोबार शूरु करना चाहता हो वह लोन ले सकता है। अगर आपको अपनी कारोबार को एक्सटेंशन करना है तब आप ले सकते है। मुद्रा लोन से घरेलू महिलाओं को उद्योग लगाने का मौका मिला व उद्योग या फिर कारोबारी में महिला सशक्तिकरण का प्रमाण मिला है।

गरीब व्यक्ति को अपना खुद का कारोबार चालू करने में मदत मिला है जिसे लॉज आसानी से मिलने लगा है और दफ्तर के चक्कर कटना भी नही पड़ा।

मुद्रा लोन के लाभ (What is the benefit of Mudra loan?)

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन मिलता है जिसे प्रोसेसिंग तहत ली जाती है यदि आप लोन नही चुका पा रहे है ऐसे स्थिति में पांच साल के लिए लोन की समय सीमा को बढ़ा सकते है।
  • Mudra loan 12 प्रतिशत तक के ब्याज दर (interest rate) में मिलता है, और यह आपके कारोबार पर भी निर्भर करता है कितने परसेंट मे लोन मिलता है।
  • मुद्रा लोन लेने पर आपको एक कार्ड मिलेगा जिसके तहत आप पैसे का उपयोग अपने उद्योग या फिर अपने कारोबार में कर सकते है।
  • यदि आप अपने कारोबार में घटे में चल रहे है और उसे उचित स्थान में लाना है तब आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

मुद्रा लोन के लिए योग्यता (Mudra Loan Eligibility)

  • मुद्रा लोन के लिए आपको छोटे कारोबारी होना जरूरी है।
  • व्यापार, दुकानदार व विक्रेता होना जरूरी है।
  • कृषि से जुड़ा व्यक्ति भी मुद्रा लोन का लाभ ले सकता है।
  • नये व्यपारी जो स्टार्टअप शुरू करना चाहता हो।
  • छोटे उद्योगपति व निर्माता को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन का फायदा होता है।

जरुर देखे :-

निष्कर्ष

आशा करता हु की आपको हमारी जानकारी मुद्रा लोन क्या है? (What Is Mudra Loan in Hindi) इस  पोस्ट के माध्यम से जान गये होगे आपको हमारी जानकारी कैसी लगी निचे कमेंट में जरुर बताये और अपने मित्रो को जरुर शेयर करे

mudra loan yojna kya hai in hindi
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap