Website Speed Kya Hai? और इसके SEO में क्या लाभ है?

Website Speed Kya Hai? किसी भी website या ब्लॉग की Load time या Website page Speed बहुत जरुरी होता है क्योंकी जब कभी भी SEO (Search Engine Optimization) की बात आती है तो सबसे पहला काम  website या ब्लॉग page speed को ही देखा जाता है  Google भी website या ब्लॉग  page speed भी अच्छी नही रहने पर आप की Website की ranking भी कम कर देता है

और आप के Website पे terrific आना कम हो जात है तो आज हम website speed के बारे में ही बात करेगे कैसे हम अपनी Website का page speed अच्छा करे जिसे हमारा पोस्ट google के फर्स्ट page पर आये और आप का page का भी load time कम हो जायेगा और कम से कम समय में खुलेगा  Website तो चलिए जानते है 

Website Speed Kya Hai
Website Speed Kya Hai

 

Website Speed Kya Hai?

साधारण शब्दों में कहाँ जाये तो आप की website या ब्लॉग को खुलने में जितना time लगाती है उसे आप की website  का load time या website speed कहते है और ये सबसे जरुरी है जो आप की Website में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

Website Page Speed क्यू जरुरी है?

अक्सर जब भी हम कोई नया Article लिखकर Publish करते है, तो उसके पहले हम अपने Article को और भी खुबसूरत बनाने के लिए उसमे उस आर्टिकल के विषय से संबंधीत Images को भी लगाते है | ताकी आपका आर्टिकल पढ़ने वालो को और भी अच्छा लगे | लेकिन आप भूल जाते है की किसी को भूख लगी हुयी है और उसे जो जितना जल्दी खाना परोसे गा लोग उसे ही खाना  पसंद करेगे उसी प्रकार जिसका सबसे पहले Article मिलेगा लोग उसी को पढना पसंद करेगे  

किसी भी Blog / Website की बात किया जाये तो User के पास कई Option है. एक ही Topic पर कई ब्लॉग होते  हैं.और  ऐसे में जो Website पहले Load होती है user उसी Website को Browse करना पसंद करता है.जिसे आप का website में बहुत सारा  terrific आने लगता है

अगर आप के website का load time बहुत है और आप की Website खुलने में बहुत time लगता है तो user क्लिक कर  back हो जाता है जिसे google में bounce back   बढ़ जाता है और google आप की page की ranking कम कर  देता है किसी भी website का मेन पार्ट्स उसका website का page speed या load time ही होता है और इसे आप की website की SEO में बहुत मदत मिलता है

Website Speed Test

Website Speed

सबसे पहले आप अपने Website का Speed Test करना होगा! तो आप google के फ्री और सबसे बेस्ट tools है का प्रयोग कर सकते है जिस में आप को google चेक करके बतायेगा की आप की  Website की Speed ranking कितनी है और किस किस कारण  से आप की आप की Website की speed में प्रॉब्लम आ रही है

Website Performance

किसी भी website या ब्लॉग में load time speed रहने से website जल्दी रैंक करती है और आप की google का ads भी जल्दी दीखता है जिसे आप की earning भी अधिक होता है और website का performance भी google की नजर में भी काफी अच्छा रहता है जिसे google आप की website को जल्दी रैंक करता है

 जरुर देखे :-

Website Speed के लाभ

Website Speed

  1. Speed  से आप का Website user friendly होता है जिसे लोग बार बार आना पसंद करते है
  2. Website फ़ास्ट load लेता है जिसे आप की website कम से कम समय में खुल जाता है जिसे google में bounce back  कम रहता है जैसे की बहुत से Website google से क्लिक कर लोग open करते पर खुलने में बहुत time लगता है जिसे लोग back होकर google वापस आते और दूसरा ब्लॉग खोजते है जिसे google में  bounce back  होता है जिसे  ranking कम हो जाता है google में आप की website का
  3. Speed होने से आप की website में SEO में भी काफी लाभ मिलता है
  4. Website Speed अच्छी होने से google में भी आप का ब्लॉग जल्दी रैंक करता है
  5. Speed  adsense का earning increase  होता है अगर आप का website फ़ास्ट load लेता है तो adsense का Ads भी फ़ास्ट load होगा 

और कम समय में आप की website  अच्छा performance करती है और आप एक successful blogger कम समय में बनते है आप को हमारा पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये !

Website Speed Kya Hai
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap