Small Business Ideas In Hindi 2023 | Invest Low Earning High पूरी जानकारी हिंदी में

Business Ideas In Hindi पैसा आज हर किसी के लिए बहुत जरुरी है क्योंकि आज के युग में पैसा बहुत मायने रखता है हर किसी के लिए  छोटा हो या बड़ा आपके सभी कामो में पैसा का आवश्कता होती  है |

Business Standard  हो छोटा हो या बड़ा, कुछ भी करने के लिए पैसा ही जरुरी है क्यों ना आप Business ही करना चहाते है उसमे भी पैसा बहुत जरुरी है | तो मैं आपको बताना चाहूँगा की आपके पास पैसे होने के लिए आपको पैसे कमाना होगा जिस के लिए आप 3 तरीको से पैसा कमा सकते हैं.

आपके पास Government Job खुद का Business और Private Job होना चाहिए जिसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते है  Government Job और Private Job ये आप की योगिता के अनुसार आप जॉब प्राप्त कर सकते है और Business मेहनत और दिमाग के दम पर  किया जाता है तो चलायें BusinessStart Up कैसे  किया जाता उसके बारे आप को बताते है 

आज हम Business के बारे में बात करेंगे. अगर आपके पास बिज़नस में इन्वेस्ट करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं हैं तो भी ये पोस्ट आपके लिए बहुत Useful है.Business Ideas Low Investment With High Profit  के बारे में  आज यहाँ की बात करेंगे.Business Ideas Low Investment With High ProfitBusiness Start Up Plan ? 

सबसे पहले यह तय करें कि Business क्यों करना चाहते है? आपका Business करने का आखिरी लक्ष्य (Vision) क्या है? आप Business के द्वारा क्या (What and Why) प्राप्त करना चाहते है और कितने समय (Time) में प्राप्त करना चाहते है| क्या आप करोड़पति बनना चाहते है? क्या आपके Business करने का अंतिम उद्देश्य अपने Business के द्वारा लोगों की मदद करना है

आप को किस तरह का काम पसंद है या किस तरह का काम करना  पसंद करते  है आप उसी तरह का Business कर सकते है क्युकी  जिस क्षेत्र में आपको अच्छा अनुभव (Experience) है उसी पे काम करेगे तो आप जरुर सफल होगे या आप अपनी होबी या पसंद को Business बना ले और उसपे काम करे तो आप का  काम में मन भी लगेगा और मज़ा भी आयेगा जैसे  की अगर आप ऑनलाइन या टेक आप की पसंद है तो आप ऑनलाइन Business कर  सकते है  या आप को  एक स्थान पर रह कर  काम करना पसंद है तो आप एक दुकान  खोल सकते है इसी  तरह तरह आपको जिस काम करना पसंद  है उसपे अपना लक्ष्य तय कर  के काम स्टार्ट करे आप जरुर सफल होगे

Best Small Business Ideas In Hindi

1. Mobile Shop Business- मोबाइल शॉप:

आजकल हर व्यक्ति Mobile Phones का Use कर रहा है, तथा भविष्य में इसके और ज्यादा बढ़ने के Chances हैं | जिस तरह से Mobile Market में बढ़ोत्तरी आ रही है उ

सके हिसाब से एक Moblie Shop खोलना बहुत ही Profit का Business रहेगा | इसके लिए आपको बहुत अधिक पूंजी की भी आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी | एक छोटी दुकान से शुरुआत करें और जैसे जैसे Income बढे वैसे वैसे Shop को भी बढ़ाएं |

2. Grocery Shop Business– किराना की दुकान:

Grocery Shop (किराना की दुकान) हमेशा से ही अच्छे Business Start Up Ideas में गिना जाता रहा है | सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसके लिए आपके पास कोई Special Talent होना भी अनिवार्य नहीं है |

जिस क्षेत्र में Grocery Shops कम हों वहां आप आसानी से खोलकर Profit हासिल कर सकते हैं | इस शॉप में अगर आप Home Delivery की सुविधा भी जोड़ दें तो ये और भी तेज़ी से बढ़ेगा |

3. Blogging Business – ब्लॉगिंग:

Blogging भी एक Low Investment Business है | अगर आप अच्छा लिखते हैं और आपको Computer और Internet का ज्ञान है तो इस Field में भी आपके लिए अपार संभावनाएं हैं |

इस Business Start Up में Future के लिए असीम संभावनाएं हैं | शुरुआत अवश्य धीमी होगी जो कि हर व्यवसाय में होती है किन्तु कुछ ही दिनों में इससे लाखों रुपये महीने कमाए जा सकते हैं | इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इस Business को Students तथा Part-Timers भी कर सकते हैं |

4. Youtube :-

Youtube के माध्यम से भी आप अच्छा  पैसा काम सकते है जिसमे आप कुछ करना नही है केवल आप को विडियो बना कर  youtube पर डालना है जिसपे विडियो पे aad आई गी और आपको उसके पेसे मिले गे

5. Computer/Laptop Repairing Business – कंप्यूटर / लैपटॉप की रिपेयरिंग:

अगर आपको Computer को Repair करना आता है तो यह आपके लिए एक Best Business साबित हो सकता है | लेकिन अगर नहीं आता तो भी कोई बात नहीं आजकल कई Government और Private Institutes Computer और Laptop Repairing का कोर्स संचालित करते हैं |

ये कोर्स सामान्यतः तीन महीने का होता है | आप आसानी से इस कोर्स को करके एक Computer Repairing Shop खोल सकते हैं | Computers के बढ़ते उपयोग को देखते हुए इस Business को Future के लिए काफी फायदेमंद माना जा सकता है |

6. Real Estate Business – रियल एस्टेट एजेंट:

आजकल हर व्यक्ति अपने खुद का घर खरीदना चाहता है या एक Plot लेकर उसपर अपना घर बनवाना चाहता है | आप Real Estate Agency खोलकर दोनों ही कामों में उसकी मदद कर सकते हैं |

मैं बहुत सारे ऐसे Real Estate Agents को जानता हूँ जो लोगों को उनकी पसंद के हिसाब से घर या जमीन चुनने में मदद करते हैं और उसके बदले में Property की कीमत का 1-2% कमीशन लेते हैं | Future Prospects में यह Business सबसे फायदेमंद Businesses में से एक है |

7. Health Club / Gym Business – हेल्थ क्लब / जिम:

वर्तमान में हर व्यक्ति चाहे वह बूढा हो या जवान, Ladies हो या Gents, सब यही चाहते हैं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे | जिसके लिए वो Health Clubs या Gyms में जाते हैं और वहां Workout करते  हैं | आप भी किसी अच्छे Area में हेल्थ क्लब या जिम खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं |

Future में जब आपके Health Club से अच्छी Income प्राप्त होने लगे तो आप दूसरे किसी Area में इसकी दूसरी Branch खोल सकते हैं

  8. Trainer/Tutor – प्रशिक्षक/ ट्यूटर:

आप एक Trainer या Tutor बन करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं | इसके लिए तो बिलकुल कम पैसे की आवश्यकता पड़ती है | आप जिस क्षेत्र में अच्छे हों या जिस विषय में आपकी पकड़ मजबूत हो आप उसे अन्य छात्रों या लोगों को सिखाना शुरू कर दीजिये | कुछ समय बाद सीखने वालों की संख्या बढ़ जाए तो आप कुछ और Tutors या Trainers को अपने साथ जोड़ सकते हैं | इस तरह से आप इस Business को बहुत ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं

Business Ideas

Note :- Business के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी 

Business Plan: 

अब अपना लिखित बिज़नेस प्लान बनाएं और इसमें अपने व्यवसाय से सम्बंधित सभी बातों को शामिल करें| आप बिज़नेस प्लान के लिए किसी प्रोफेशनल कंसलटेंट की मदद ले सकते है

Business Structure:

आप Business कैसे शुरू करना चाहते है – एक कंपनी (Company) से शुरुआत करना चाहते है या फिर एक पार्टनरशिप फर्म (Partnership Firm) या फिर एकल व्यवसाय के रूप? बिज़नेस का स्ट्रक्चर वितीय स्त्रोतों को ध्यान में रखकर चुना जाता है|

Funding Options:

अपने Business  की वितीय जरूरतों को पूरा करने स्त्रोतों का विश्लेषण करें| आपकी वितीय जरूरतें कैसे पूरी होंगी? क्या आप बैंक से लोन लेंगे, रिश्तेदारों और दोस्तों से लोन लेंगे या फिर खुद के पैसे से ही Business शुरू करेंगे?

आजकल स्टार्टअप फंडिंग के कई सारे नए नए स्त्रोत उपलब्ध है जैसे एंजेल इन्वेस्टर्स, वेंचर कैपिटल फण्ड, क्राउड-फंडिंग आदि| वितीय स्त्रोतों का चुनाव कर लेने के बाद फंडिंग या लोन के लिए आवेदन करें और फंडिंग की प्रक्रिया को समझें| फंडिंग से सम्बंधित सभी डाक्यूमेंट्स और बिज़नेस प्लान का इंतजाम करें|

Market Research:

अपने व्यवसाय के मार्केट और इंडस्ट्री (Industry) का रिसर्च कीजिए| आप विभिन्न तरीकों से रिसर्च कर सकते है – इन्टरनेट से जानकारी जुटाकर, बड़े-बड़े व्यवसाइयों से संपर्क करके, मार्केट के जानकारों से मिलकर या ई मेल करके, मार्केट की बड़ी-बड़ी कंपनियों की रिपोर्ट पढ़कर आदि|

मार्केट का रिसर्च करके यह पता लगाइए कि डिमांड और सप्लाई क्या है? सबसे ज्यादा कौनसा प्रोडक्ट बिक रहा है और क्यों? प्रोडक्ट में ऐसी कौनसी कमियां है जिसे अपने प्रोडक्ट में दूर करके मार्केट लीडर बना जा सकता है

Brand and Marketing: 

अब तय करें कि आप कब से अपना Business शुरू कर रहे है और उसके लिए आप अपने ब्रांड की मार्केटिंग कैसे करेंगे? क्या आप विज्ञापन के द्वारा अपने व्यवसाय की मार्केटिंग करेंगे या फिर इन्टरनेट का उपयोग करेंगे?

Technology:

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें और अपनी ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing) करें| सोशल मीडिया (Facebook, Twtter, youtube etc) पर अपने बिज़नेस के बारे में लोगों को बताएं और विश्लेषण करें कि कैसे इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी की मदद से व्यवसाय को तेजी से सफलता की ओर आगे बढ़ाएंगे|

Leadership:

अपने व्यवसाय को निरंतर रूप से आगे बढ़ाते रहें और एक लीडर की तरह अपनी टीम का नेतृत्व करें| अपनी कर्मचारियों को कर्मचारी न समझकर अपने पार्टनर समझें|

जरुर देखे :-

निष्कर्ष

आपको हमारी Business Ideas 2023 In Hindi के बारे  में जानकारी दिए है आपको कैसी लगी नीचे कमेंट में जरुर बताये और हमारी पोस्ट आप को अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर कर  

Business Start Up
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap