[the_ad id="1126"]

Freelancing क्या हैं? और आप Freelancing से घर बैठे पैसे कैसे कमाये पूरी जानकारी हिंदी में

अगर आप भी Freelancing मे New हो या Freelancing शुरू करना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह आये हो. इस article में हम जानेगे की Freelancing Kya Hai, Freelancer कैसे बने और Freelancing  से पैसे कैसे कमाए.

वैसे तो Online earning या पैसे कमाने के बहुत से तरीके है पर Freelancing  एक आसान और किफायती तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का, खासकर जब आप किसी फील्ड में expert हो। आप desiging, writing, video editing, web Development और बहुत  से तरीके है जिस में आप Freelancing  करके पैसे कमा सकते है। तो चलिए जानते है Freelancing  क्या है? (Freelancing Meaning in Hindi)

Freelancing क्या है? (What is Freelancing ?)

Freelancing Meaning in Hindi

Freelancing एक contract-based profession है जहां आप अपने skill और अनुभव के बदले पैसा कमाते है किसी दूसरे Person, Company या Organization के लिए काम करके।

मान लीजिए आप Graphic Designer हो, अगर कोई Person या Company आपको बिना recruit करे आप से designing करवाती है और उस काम के बदले आपको पैसे मिलते है तो इसे Freelancing  कहते है। और जो Freelancing  करते है उन्हें Freelancers कहते है।

Freelancing करने के बहुत से तरीके है या यूँ कहे Freelancing  बहुत तरीको से हो सकती है। जैसे content writing, Graphic designing, video editing, seo, Link building, Web development, email writing, create PPT।

आप Freelancing में आप किसी एक Person या Company के लिए काम ना करके multiple clients के लिए काम करते है। ये clients आपको खुद ढूढ़ने होते है। और फिर आपको अपने clients के लिये काम करना होता है। जैसे ही आप किसी एक client का काम खत्म कर लेते हो फिर आपको किसी दूसरे, फिर किसी तीसरे के लिये काम करना होता है।

Freelancing में आपको कभी घर से तो कभी client के पास जाकर काम करना होता है ये आपके clients पर निर्भर करता है। तो अब आपको समझ आ गया होगा 

Freelacning कैसे शुरू करे (How to start Freelancing )

Freelancing  Job Start करना उतना ही Easy है जितना किसी Food App से Food Order करना. आप Online या offline दोनों तरीको से Freelancing  Job Start कर सकते हो.

लेकिन इंटरनेट के दौर में ऑफलाइन फ्रीलांसिंग की तुलना में ऑनलाइन फ्रीलांसिंग काफी आसान है। Online Freelancing  एक Freedom की तरह है, जहां आप दुनिया के किसी भी कोने में काम कर सकते है.

Online Freelancing  Start करने के लिये कुछ Popular Freelancing  Sites है,

जैसे upwork, fiverr, peopleperhour, freelancer.com जहां पर आप Online Freelancing  Job start कर सकते है. आपको बस इनकी साइट पर जाकर signup करना होता है और “freelancer” वाले option को select करना होता है.

लेकिन Freelancing  शुरू करने से पहले कुछ बातें है जो आपको ध्यान रखनी ज़रूरी है. आपके पास अपने काम का demo work होना चाहिये. आपको अपने field की अच्छी knowledge होनी चाहिये.

Tips for Freelancing 

Online Portfolio

Freelancing  शुरू करने से पहले अपना एक online portfolio बनाये. Portfolio में अपने साथ अपने काम को भी अच्छी तरह से explain करे. जैसे आप क्या करते हो, कहाँ से हो, कितने साल से industry में काम कर रहे हो. इस से work provider आपके बारे में ज्यादा जान सकते है.

Demo Work

आप  अपने  काम  का  एक  demo work बनाये.  इस  में  अपने  best काम  को  add करे. हमेशा  अपने  clients को  demo work ज़रूर  दिखाए. इस  से  आपको  Freelancing  Job पाने  में  आसानी  होगी.

Stay Updated

आज के compition world में बने रहने के लिये आपको updated रहना बहुत ज़रूरी है. अगर आप Designer है तो आप ये ध्यान रखे की latest trends क्या है, जैसे latest designs, latest gradients, latest fonts. इस से आपके Freelancing  Job पाने के chance ज्यादा बढ़ जाते है.

Pitch Properly

हमेशा अपनी niche के according ही Freelancing  Jobs के लिये अप्लाई करे. इस से आप अपने clients की ज़रूरतो को अच्छी तरह से समझ पाएंगे.

Freelancing Sites क्या है (What is Freelancing  sites)

अब तक आप समझ गये होंगे की Freelancing  kya hai. अब बात करते है Freelancing  sites kya hai. Freelancing  sites एक third-party platform है जो work provider और freelancers के बीच एक bridge का काम करती है. Freelancing  sites पर आप काम कर भी सकते है और करवा भी सकते है. Usually, work provider Freelancing  sites पर Job या project post करते है.

Freelancers अपनी niche के according Job post या project search करते है और work provider से contact करते है, या कई बार work provider freelancers से contact करते है. तो इस तरह से Freelancing  sites एक mediators का काम करती है. Freelancing  sites बहुत तरह के काम provide करती है, जैसे

  • Graphic designing
  • Content writing/editing/proofreading
  • Video editing
  • Image editing
  • Image enhancing
  • SEO
  • Web development
  • Media/PR/advertising
  • Consultant
  • E-mail writing
  • Data entry
  • Programming

इसी तरह की कुछ best Freelancing  sites है जो Freelancing  Jobs provide करती है.

Upwork

Upwork

बहुत ही popular और trusted website है Freelancing  start करने के लिये. Upwork freelancer पर आप लगभग हर तरह का काम ढूंढ सकते है, जैसे data entry, content writing, Graphic designing etc..

Fiverr

Fiverr

यह एक popular और trusted website है. Fiverr पर भी आपको हर तरह का काम मिल जाता है. Fiverr पर आप logo design, background remove, video editing, content writing और बहुत से Freelancing  Job कर सकते हो. यहाँ पर आप अपनी gig से related Freelancing  Job ढूंढ सकते है.

Freelancer.com

freelancer

Online Freelancing  में Freelancer.com भी एक popular नाम है. आप यहाँ पर भी अपनी gig के according काम कर सकते है. Freelancer.com आपको बहुत तरह की Freelancing  Job उपलब्ध करती है, जैसे web development, video editing, motion videos, software development.

Peopleperhour

Peopleperhour

एक अच्छा option है Freelancing  Job पाने के लिये. Peopleperhour पर आप Graphic design, qr code, software development, data entry और कई तरह की Job कर सकते है.

iwriter

iwriter

Best option है उनके लिये जो content writing करते है. Iwriter पर आप content writing related Freelancing  Job कर सकते है.

Freelancing क्यों करे (Why do Freelancing )

ये एक comman सा thought है जो हर किसी के मन में आता है की Freelancing  क्यों करे, इसका एक simple सा जवाब है “Extra income”. आपको ये जानकर हैरानी होगी की financialexpress की report के अनुसार 23% Indians ऐसे है जो 40 lakh/year कमाते है Freelancing  Job करके. Freelancing  एक freedom provide करती है to “Be your own Boss”.

आप Freelancing  sites पर world wide काम कर के dollars में भी कमा सकते है और उन्हें paypal account में ले सकते है.

आप अपने हिसाब से अपने working hour fix कर सकते है, क्या करना है, कब करना और इसके साथ-साथ आप एक अच्छी इनकम भी generate कर सकते है.

Freelancing  के फायदे (Advantages of being Freelancer)

जैसे हमने आपको बताया की Freelancing  kya hai, Freelancing  kaise kare. तो आइये जानते है Freelancing  के फायदे

Easy and Fast

आप किसी भी Freelancing  sites पर जा कर Freelancing  Job start कर सकते है, ये बहुत ही easy है. इसमें आपको payment के लिये ज्यादा दिन wait भी नहीं करना होता, क्यूंकि यहाँ पर सब ही Job बहुत short time के लिये होते है.

Apne Client खुद चुने (Choose your own client)

Freelancing  Job में आप अपने clients खुद decide कर सकते है. Suppose आपको किसी client का attitude पसंद नहीं है, या किसी के साथ payment issue है तो आप उस client को मना कर सकते है.

Time aur work खुद decide करे (Choose your own time and work)

Freelancing  में आपको किसी की permission लेनी की ज़रूरत नहीं है, कब काम करना, क्या काम करना है। आप अपने हिसाब से time और Job decide कर सकते हो।

Profits

Freelancing  में सबसे अच्छी बात ये है की सारा profit आपके पास ही रहता है। जो बाद में कही ना कही एक सुकून देता है।

Freelancing  के नुकसान (Disadvantages of being Freelancer)

जैसे हर चीज़ के दो पहलु होते है, उसी तरह Freelancing  के फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी है, जैसे

Irreuglar payments

कई बार regular clients और वर्क ना होने की वजह से financial problem हो सकती है। Freelancing  में आपके पास Job की तरह fix salary नहीं होती है।

Employee benefits

Freelancing  में आपको Job की तरह extra benefits नहीं मिलते, जैसे salary, Health insurance, leaves, bonus, festival leaves। अगर आप एक दिन काम नहीं करते मतलब उस दिन आप कुछ earn नहीं करते।

Balance

Freelancing  में कई बार Personal life और professional life के बीच का मतलब बदल जाता है। Work to home के चक्कर में हम कई बार office hour से भी ज्यादा काम करते है, जो कई बार problem बन जाती है।

जरुर देखे :-

निष्कर्ष

अगर आप भी online कमाना चाहते है, तो आप भी Freelancing  start कर सकते है. Freelancing  एक skill की तरह है, जिसे आप जितना practice करेंगे, polish करेंगे उतना ही सफल होंगे.

आशा करता हू अब आपको समझ आ गया होगा की Freelancing Kya Hai, Freelancing  कैसे करे, Freelancing  कैसे होती है, और Freelancing  से पैसे कैसे कमाए.

अगर आपको Freelancing  से related कोई भी सवाल या suggestion है तो आप हमें [email protected] पर भी contact कर सकते है.

Freelancing Meaning in Hindi
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap