Call Details Kaise Nikale किसी भी नंबर का सबसे आसान तरीका 2023

Call Details आपको किसी पर नजर रखना है या उसके बारे में कुछ जानकारी जानना है जैसे की किससे बात करता करती है उसके SMS या उसके फ़ोन के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी तो आप को उनके Phone Details Kaise Nikale की आवश्कता है और अगर केवल आप उनके केवल कॉल डिटेल जानना चाहते है तो आप Call Details Kaise Nikale निकाल सकते है तो चलिए जानते है कैसे निकलते है कॉल डिटेल

Call Details
Call Details

Call Details क्या है ?

किसी के फ़ोन में आने जाने वाले कॉल की जानकारी प्राप्त करना Call Details कहलाता है जिसमें किसी भी व्यक्ति के Phone Call और अन्य संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी होती है।

Call Details की आवश्कता क्यों होती है ?

Call Details की आवश्कता हमे बहुत से कारणों से होती है यदि किसी कारण से हमारा फोन बंद हो जाता है यदि हम फोन को रीसेट कर देते हैं या हम सिम निकाल देते हैं, तो हमारे फोन की कॉल हिस्ट्री डिलीट हो जाती है। और अगर आपको कोई फ़ोन पर परेशान कर रहा है

लेकिन ये सभी डिटेल्स आपके सिम प्रोवाइडर के पास होती हैं और कुछ प्रोवाइडर्स इस डिटेल्स को आपके साथ शेयर भी करते हैं। और अगर आपको कोई और समस्या है तो आपको पुलिस से शिकायत भी कर सकते है।

कॉल विवरण निकालने की प्रक्रिया को सीडीआर (CDR) कहा जाता है। इसमे आपको बैंक स्टेटमेंट की तरह पूरी जानकारी मिल जाती है जहाँ आपको अपने Call history, SMS, data usage, current bill के बारे में पूरी जानकारी मिलती है।

CDR Full Form क्या होती है

सीडीआर (CDR) का Full Form Call Detail Record (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) होती है. और हिंदी में इसका अर्थ है “वार्तालाप का विस्तृत रिकॉर्ड” होता है

सीडीआर एक रिकॉर्ड है जो किसी भी व्यक्ति के फोन कॉल और अन्य संबंधित गतिविधि को रिकॉर्ड रखता है 

Call Details किस तरह निकला जा सकता है ?

Call History निकलने के बहुत से तरीके है  लेकिन आप कुछ इन तरीको का इस्तमाल करके आप अपने या किसी का भी कॉल डिटेल्स आसानी से निकल सकते है तो चलये इन तरीको के बारे में जानते है 

सबसे पहले आप अपने टेलिकॉम ऑपरेटर से संपर्क करे। और उनसे बात कर के Call Details या Call History मांगने की कौशिश करे अगर आपको इनके पास से मिल जाता है तो ठीक है नही तो निचे दिए गये तरीको का भी इस्तमाल करे 

नोट :- जब आप इनसे कॉल डिटेल्स मांगेगे तब आपसे कुछ महत्पूर्ण जानकारी जैसे की आप का Name, Address पूछेगे तब आपको कॉल डिटेल्स का डाटा देगी 

Jio Call Details किस तरह से निकल सकते है 

आप एक Jio यूजर है तो आप अपना Call Details बहुत ही आसानी से निकल सकते है उसके लिए आपको केवल कुछ Steps फॉलो करना होगा जो निचे दिए हुए है और आप अपना और किसी भी दुसरे का Jio Call Details निकल सकते है और उसका PDF भी आसानी से Download कर सकते है

Step 1- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Play Store से My Jio को Download कर install करे अपने फ़ोन पर

Jio Call Details

Step 2- अब आपको जिस भी नम्बर का Call Details देखना है उस नम्बर से My Jio को लॉग इन करना होगा

Jio Call

Note:- लॉग इन करते समय एक OTP आएगा उस नम्बर पर जिस नम्बर का Call Details देखना चाहते है लेकिन आप अगर किसी और नम्बर का देखना कहते है तो आपको उस नम्बर का OTP चाहिए आप उस फ़ोन से लेले

Step 3- इसके बाद आपको अपना My Jio के होने पेज आएगा उसमे साइड में 3 लाइन आयेगा जिसमे क्लिक कर My Statement पर क्लिक करे 

Step 4- इसके बाद View , Email , Download अगर आप को देखना है तो View करे ईमेल में चाहिए तो Email पर क्लिक करे और Download करना है तो Download करे और इसके ऊपर में तारीक दिया हुआ होगा आप को जब से जब तक का Call Details चाहिए आप तारीक सेलेक्ट कर के क्लिक करे 

Jio Call Details

Step 5- क्लिक करने के बाद आप Usage Charges पर जाये और फिर Voice पर क्लिक करे आपके सामने कॉल डिटेल का पूरा डाटा आ जायेगा 

Jio Call Details

Step 6- आपको जिस भी नंबर के बारे में जानना है उस पर क्लिक करे और उस No के बारे में भी पूरी जानकारी जैसे की कब कॉल आया था कितना मिनेट बात हुआ और भी जानकारी आपको मिल जायेगा 

Jio Call Details

Airtel Call Details किस तरह से निकल सकते है 

Airtel का कॉल डिटेल्स निकलना बहुत ही असना और सरल है इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई भी Application या App Install करने की आवश्कता नही है केवल एक SMS भेज के आपकी सारी कॉल डिटेल्स आसानी से आपक के पास उपलब्ध हो जायेगा तो चलिए जानते है इस तरीके के बारे में केवल कुछ स्टेप्स फॉलो करना है सारी कॉल डिटेल्स आपके सामने होगी 

Step 1- सबसे पहले आप अपने SMS बॉक्स में जाये

Step 2- इसमे आपको एक SMS टाइप करना है वह SMS कुछ इस तरह है Airtel Call Details

EPREBILL<SPACE> Month Name <SPACE> Email Address

सबसे पहले आपको अपने SMS में EPREBILL टाइप करना है उसके बाद स्पेस फिर Month Name जिस भी Month का चाहिए उसके बाद स्पेस और फिर आप जिस Email Address में मंगवाना चाहते है वह Email Address

Step 3- इसके बाद आप इसे 121 में Send कर दे 

Step 4- इसके बाद SMS Recevied का एक SMS आएगा और उसके कुछ देर बाद एक और SMS आयेगा जिसमे एक पासवर्ड होगा

Airtel Call Details

Step 5- इसके बाद आप जो ईमेल दिए थे उस पर एक ईमेल आयेगाजिसमे एक PDF होगा उस PDF को डाउनलोड करे 

Step 6- डाउनलोड करने के बाद उसे Open करे Open करते समय आपसे पासवर्ड मांगेगा आपके पास पहले SMS के रूप में प्राप्त पासवर्ड को Enter करे Enter करते ही PDF खुल जायेगा

Airtel Call Details

Step 7- इसमे आपके उस Month का पूरा Call Details का विवरण उपलब्ध होगा आप चेक कर ले

Airtel Call Details

जरुर देखे :-

निष्कर्ष

अब आपने Call Details के बारे में जानकारी प्राप्त करली है और किस तरह से कॉल डिटेल निकला जाता है इसके बारे में जान लिया है अब आप आसानी से कॉल डिटेल निकल सकते है आपको हमारी जानकारी कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और अपनी राय दे  

Call Details
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap