Google Kya Hai ? और किसने बनाया है ? क्यों बनाया ? पूरी जानकारी हिंदी में

Google Kya Hai ? आज के युग में इन्टरनेट पर कदम रखते ही जो पहला नाम  आपको सुनते है वह गूगल है इंटरनेट पर कुछ भी ढूंढना है तो हमें सिर्फ एक ही नाम याद आता है “google” कुछ लोग google को ही इंटरनेट समझते हैं।

हमारी इंटरनेट लाइफ में google का बहुत बड़ा रोल निभाती है। आप में से कितनो को पता है के Google Kya Hai ? तो चलिए जानते है गूगल के बारे में 

गूगल क्या है? (Google Kya Hai ?)

आज से 10 से 20 साल पीछे चले जाएँ तो तब Internet तो था लेकिन तब information की काफी कमी थी. information लोगों के पास था लेकिन वो net में इतना नहीं था. आज जैसे आप भी बोहत कुछ net में ढूंडते तो, वैसे ही कुछ सालो पहले लोग किताबों में, या फिर किसी से पूछ के जानकारी हासिल करते थे. लेकिन लोगों से पूछ के जानकारी हासिल करना बहुत  ही बड़ी समस्या थी उस दौर में,

इसके साथ तब कुछ website भी थी तभी उसी वक्त दो  लड़को ने  इस समस्या का समाधान लेके आये उसका समाधान Google के जरिये हुआ और आप को पता है ओ दो लड़के कौन थे कहा से आये थे तो चलिए जानते है उन लड़को के बारे में और गूगल की हिस्ट्री 

history-of-googleGoogle एक अरबो खरबों की company है, जिसने Oxford Dictionary में अपनी खुद की जगह बना रखी है,  लेकिन इसको बनाने में दो PHD Students का हाथ था जिनका नाम है Sergey Brin और Larry Page जो की Stanford University, California के छात्र थे, 1995 में वे वहीँ  आपस में मिलकर गूगल जेसी Search engine की शुरुवात की

गूगल का इतिहास (History Of Google)

In 1996

1996 में Sergey Brin और Larry Page जब PHD पढाई कर रहे थे Larry Page और Sergey Brin ने पढ़ाई के दौरान ही इंटरनेट की कमी को देखा । इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने के लिए घंटो मेहनत करनी पड़ती थी और नतीजे मैं कुछ भी सही रिजल्ट नहीं मिलता था।

उन्होंने अपना PHD का Research project में कुछ अलग करने की सोची और वो सोचे थी “अगर हम Website को Rank करें दुसरे website के साथ तुलना करके, तो काफी अच्छा होगा, उस वक्त उनका रैंक करने का तरीका ये था, जितनी बार Search किया गया सब्द, उस webpage में होगा उस हिसाब से वो rank करगें और यही कल्पना आज Google का रूप है. सुरुवात में उन्होंने इसका नाम BACKRUB दिया था लेकिन बाद में Google कर दिया गया

History Of Google 1997

1997 में दोनों ने Search engine का नाम Google दिया जो की googol है हकीकत में, ये एक mathematical शब्द है और Google इस googol को गलत लिखने से बना ये  सचाई है. googol का मतलब है 1 के पीछे 100 zero

Google शुरूआती दिनों में पॉपुलर नहीं हुआ। इन दोनों को लग रहा था कि google की वजह से इनकी पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। इसी कारण इन्होंने google को बेचने का मन बनाया। इस फार्मूले को इन दोनों ने नौजवानों ने Excite कंपनी को बेचना चाहा। पर  कंपनी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया।

सभी कंपनियों के मना कर देने के बाद इन्होंने Andy Bechtolsheim नाम के investor को अपना प्रोजेक्ट बताया। &nbspAndy को वह प्रोजेक्ट बहुत अच्छा लगा। उसने &nbsp  तुरंत 1 लाख डॉलर का चेक दोनों को दिया। इसके बाद कुछ और investor ने इसमें अपने पैसे लगाये। सितम्बर 4, 1998 में google को एक कम्पनी में स्थापित किया गया

In 1998

1998 में ही Google का पहला doodle homepage बना था, लेकिन अब Google 2000 से भी ज्यादा doodle home page बदलता है पुरे दुनिया में, और अभी के समय में doodle की एक team है

History Of Google 2000

2000 में adwords की सुरुवात की, और अब Google Online Advertisement की सेवा देने वाली दुनिया की सबसे बड़ी company है, जो की बड़े बड़े business को successful बना दी है. text ad, Video ad और mobile ad की सेवा देती है और इसके बदले में पैसा लेती है

In 2004

2004 April Fool वाले दिन इस company ने Gmail को launch किया, इसके साथ Gmail Data Store करने के लिए अच्छा खासा space भी दिया था और अब के समय में और भी ज्यादा दे रहा है

Google ने 2004-05 में एक Map बनाने वाली Company Keyhole को खरीद ली और आज के वक्त यही Map Company Google Map नाम से जनि जाती है जो रास्ता दिखाने में, नयी जगह की जानकारी और earth App के जरिये 360 Degree View देख सकते हो घर बैठे

History Of Google 2006

2006 में इस Company ने एक बोहत खास Video Sharing Website Youtube को खरीद लिया. अभी के समय में 60 घंत्गे के Video हर एक मिनट में upload हो रहे ह

2006 में इस Company ने एक बोहत खास Video Sharing Website Youtube को खरीद लिया. अभी के समय में 60 घंत्गे के Video हर एक मिनट में upload हो रहे है

2007 Android को ख़रीदा और ये अभी के समाय का mobile device का सबसे अच्छा operating System है

In 2008

2008 में अपना खुद का browser chrome को market में आया, officially september 2 2008 को launch हुआ, ये एक दुनिया का सबसे पसंदीदा browser है

Google Of History 2011

2011 में Larry Page Google के नए CEO बने उनसे पहले Eric Schmid थे वो अब executive chairman है alphabet के

In 2012

2012 में android 4.1 jelly bean का अपडेट आया, Google nexus 7 tablet को launch किया गयाJuly 9, 2012 Google Now और Google Voice Search Feature की सुरुवात हुई अब ये Google Assistant बन चूका है

Google Of History 2013

2013 में Google Glass Market में आया. जिसमे चश्मे के जरिये आप अपने Mobile को चला सकते हो

In 2015

2015 में VR HEAD SET की सुरुवात हुई थी, अभी ये काफी लोक प्रिय हो चूका है

Google Of History 2016

2016 में Google Loon Project की सुरुवात हुई जिससे जहाँ जहाँ internet नहीं पोहंचता वहां पर Internet को पोहंचाया गया और इसी साल Google का पहला Mobile फ़ोन Pixel Launch किया गया था.Google Home की सुरुवात भी 2016 में ही हुई थी,

जिसके जरिये आप घर के सारे Electronic Device बोल के चला सकते हो इसके साथ कुछ सवालो के जवाब भी आप जान सकते हो

In 2017

2017 में Google के Google i/o में Google.ai को Launch किया गया जहाँ पे आपको AI Tools मिलेंगे और इसके साथ Google Lens की भी सुरुवात हुई जिसके जरिये आप किसी की भी फोटो को लेके आप जान सकते हो वो है क्या

2018 और 2019 में आप गूगल को तो जान ही रहे  है

Google के बारे कुछ रोचक जानकारीया आप के लिए :-

  1. गूगल का नाम पहले Backrub था जो की 1996 में बदल कर गूगल बना दिया गया
  2. सर्च पेज को 1996 में स्टैनफौर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफ़ोर्निया के 2 छात्रों लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन ने बनया था
  3. गूगल नाम गलती से बन गया असल में इसका नाम Googol बनना था लेकिन गलती से इसका नाम Google रख दिया गया
  4. सर्च से हर सेकंड में 60000 सर्च किये जाते है और हर साल Google पर 2095100000000 सर्च किये जाते है
  5. गूगल अपना Logo 8 बार बदल चुका है
  6. अपना Favicon 5 बार बदल चुका है
  7. Google का सर्च इंजन 100 मिलियन गीगाबाइट का हे ! उतना डाटा अपने पास सेव करने के लिए एक टेराबाइट की एक लाख ड्राइव की जरुरत होगी !
  8. पहली बार गूगल डूडल 1998 में दिखाई दिया था
  9. 2005 में गूगल ने Android को को ख़रीदा था आज एंड्राइड डिवाइस सबसे ज्यादा है
  10. 1गूगल की कमाई का सबसे बड़ा कारण Adsense है लगभग 90 % कमाई ऐडसेंस से होती है।
  11. गूगल हर सेकण्ड में 50000 रू. कमाता है
  12. 2006 में गूगल ने YouTube को खरीद लिया था । Youtube पर हर मिनट के हिसाब से 60 घंटे तक वीडियो Upload किए जाते हैं। वहीं दुनिया भर लाखों चैनल पर आने वाले Program इस पर Upload होते हैं

रोचक तथ्य

  • 2014 में गूगल ने अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट ऑरकुट को बंद कर दिया था
  • हम गूगल को www.466453.Com डोमेन द्वारा भी विजिट कर सकते हैं | यह 466453 का अर्थ भी गूगल है ये मोबाइल कीबोर्ड के हिसाब से है।
  • Gmail का आइडिया राजन सेठ ने दिया था जब वो गूगल में इंटरव्यू देने के लिए गए थे।
  • जीमेल की शुरूआत अप्रैल फूल के दिन यानि 1 April को हुई थी |
  • Gmail सबसे ज्यादा Storage, तेजी से मेल सेंड करने की क्षमता ने लोगों के बीच इसे लोकप्रिय बना दिया। शुरुआत में इसे Gmail Account बनाने के लिए इसका आमंत्रण होना बहुत जरुरी होता था। बाद में Papular होने के बाद यह सबके लिए Free कर दिया गया।
  • 2010 के बाद से Google ने हर हफ्ते कम से कम एक कंपनी को ख़रीदा है|
  • 2005 में गूगल Map और गूगल अर्थ जैसी नई एप्लीकेशन बनाई
  • 2000 में गूगल ने Adword की शुरुआत की। जंहा पर कोई भी अपने Bussiness बारे में Ads. दे सकता है। अपने Bussiness का प्रमोशन ऑनलाइन कर सकता है
  • Google के Head Office में 200 बकरियों को घास काटने के लिए रखा गया है । गूगल अपने दफ्तर के लॉन में घास की कटाई के लिए कटाई मशीन का उपयोग नहीं करता क्योंकि इससे निकलने वाले धुंए और आवाज की वजह से दफ्तर में काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी होती है
  • गूगल का Home पेज इतना खाली इसलिए लगता हे क्योकि सर्ग़ेई ब्रिन और लेरी पेज को Html का ज्ञान नहीं था 
  • गूगल ने अपने मेप के लिए 80 लाख 46 हजार KM सड़क के बराबर फोटोग्राफ लिए हे !
  • हर महीने 100,000 से भी ज्यादा लोग Google में जॉब के लिए Apply करते है|

इन्हें भी जाने:

  1. Quora Kya Hai? और Bloggers के लिए क्यों Important हैं ?
  2. Computer का उपयोग क्यूँँ किया जाता है Uses Of Computer in Hindi
  3. Keyboard In Hindi – Keyboard Kya Hai? जाने Keyboard के बारे सब कुछ

निष्कर्ष

उम्मीद करता हु इस पोस्ट के माध्यम से आपको पता चल हे गया होगा की Google Kya hai? और Google के History के बारे में भी अगर कोई महत्वपूर्ण जानकारी हमसे छुट गये है Google Kya Hai ? इसमे तो कमेंट में हमे बता सकते है

history-of-google
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap