श्री लक्ष्मी चालीसा PDF पाठ | Laxmi Chalisa in Hindi PDF Download

श्री लक्ष्मी चालीसा (Lakshmi Chalisa PDF Download) पाठ in Hindi PDF Download और महालक्ष्मी को प्रसन्न कैसे करे तोअवश्‍य पढ़ें लक्ष्मी चालीसा।

Laxmi Chalisa PDF Download माता लक्ष्मी (MATA LAXMI)

माता लक्ष्मी (MATA LAXMI) धन, भाग्य की देवी हिंदू धर्म में धन, सुंदरता, शांति, सच्चाई और समृद्धि की अधिष्ठात्री देवी हैं। वह तीन देवियों सरस्वती, लक्ष्मी और पार्वती में से एक हैं। लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी हैं, लक्ष्मी को भाग्य की देवी माना जाता है। हिंदू धर्म में, विष्णु और भागवत पुराण, समुद्र मंथन की कहानी के अनुसार, अमृत प्राप्त करने के लिए देवताओं और राक्षसों द्वारा मंथन किए गए अन्य रत्नों के साथ समुद्र से निकले। देवी लक्ष्मी पिता समुद्र और मां तिरंगिनी की बेटी हैं।

लक्ष्मी जी की नित्य पूजा करने से मनुष्य के जीवन में कभी दरिद्रता नहीं आती है। देवी लक्ष्‍मी ((लक्ष्मी नारायण)) एक बार खुश हो जाती हैं तो आप पर धन की बारिश भी हो सकती है। मां लक्ष्मी के पूजन का शुभ दिन शुक्रवार को माना गया है। श्री लक्ष्मी चालीसा की रचना रामदास ने की थी।

laxmi chalisa hindi

 

।। दोहा ।।
मातु लक्ष्मी करि कृपा, करो हृदय में वास।
मनोकामना सिद्घ करि, परुवहु मेरी आस॥

 माँ लक्ष्मी, कृपया मेरे हृदय में निवास करें, हे माँ, मेरी मनोकामना पूर्ण करो और मेरी आशाओं को पूर्ण करो।

।। सोरठा ।।
यही मोर अरदास, हाथ जोड़ विनती करुं।
सब विधि करौ सुवास, जय जननि जगदंबिका॥

 मां मेरी यही अरदास है, मैं हाथ जोड़ कर बस यही प्रार्थना कर रहा हूं हर प्रकार से आप मेरे यहां निवास करें। हे जननी, हे मां जगदम्बिका आपकी जय हो।

।। चौपाई ।।
सिन्धु सुता मैं सुमिरौ तोही। ज्ञान बुद्घि विघा दो मोही॥

 माँ, यही मेरी प्रार्थना है, मैं केवल हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूँ, हर हाल में मेरे साथ रहो। हे माता, हे जगदम्बिका माता, तेरी जय हो।

श्री लक्ष्मी चालीसा
तुम समान नहिं कोई उपकारी। सब विधि पुरवहु आस हमारी॥
जय जय जगत जननि जगदम्बा । सबकी तुम ही हो अवलम्बा॥
तुम ही हो सब घट घट वासी। विनती यही हमारी खासी॥
जगजननी जय सिन्धु कुमारी। दीनन की तुम हो हितकारी॥

 आपके समान हितकारी दूसरा कोई नहीं है। हमारी आशा सब प्रकार से पूर्ण हो, हे जगदम्बा जगदम्बा तेरी जय हो, तू ही सबकी है, सबकी सहायिका बन।

आप तो कोने-कोने में निवास करने वाली हैं, आपसे हमारी यही विशेष विनती है। हे संसार को जन्म देने वाली सागर की पुत्री, तुम गरीबों का भला करते है आप

विनवौं नित्य तुमहिं महारानी। कृपा करौ जग जननि भवानी॥
केहि विधि स्तुति करौं तिहारी। सुधि लीजै अपराध बिसारी॥
कृपा दृष्टि चितववो मम ओरी। जगजननी विनती सुन मोरी॥
ज्ञान बुद्घि जय सुख की दाता। संकट हरो हमारी माता॥

 हे माता रानी, ​​हम रोज आपसे प्रार्थना करते हैं, हे जगत जननी भवानी, सब पर दया करें। हम आपकी स्तुति कैसे कर सकते हैं? हे माँ, हमारे अपराधों को भूल जाओ और हमें संभालो

मुझ पर अपनी कृपा बनाए रखते हुए, हे जगत माता, मेरी विनती सुन। आप ज्ञान, बुद्धि और सुख की दाता हैं, आपकी जय हो, हे माता, हमारे संकटों को दूर करो ।।

क्षीरसिन्धु जब विष्णु मथायो। चौदह रत्न सिन्धु में पायो॥
चौदह रत्न में तुम सुखरासी। सेवा कियो प्रभु बनि दासी॥
जब जब जन्म जहां प्रभु लीन्हा। रुप बदल तहं सेवा कीन्हा॥
स्वयं विष्णु जब नर तनु धारा। लीन्हेउ अवधपुरी अवतारा॥

भगवान विष्णु ने जब क्षीर सागर का मंथन करवाया तो उसमें से चौदह रत्न निकले। हे सुखारसी, आप भी उन चौदह रत्नों में से एक थीं, जिन्होंने भगवान विष्णु की दासी बनकर उनकी सेवा की।

जहाँ-जहाँ भगवान विष्णु का जन्म हुआ अर्थात् जब-जब भगवान विष्णु ने अवतार लिया, तब-तब आपने भी रूप बदलकर उनकी सेवा की। जब भगवान विष्णु ने स्वयं मानव रूप में अयोध्या में जन्म लिया था।

तब तुम प्रगट जनकपुर माहीं। सेवा कियो हृदय पुलकाहीं॥
अपनाया तोहि अन्तर्यामी। विश्व विदित त्रिभुवन की स्वामी॥
तुम सम प्रबल शक्ति नहीं आनी। कहं लौ महिमा कहौं बखानी॥
मन क्रम वचन करै सेवकाई। मन इच्छित वांछित फल पाई॥

 आप भी जनकपुरी में प्रकट हुए और सेवा करके उनके हृदय के समीप रहे, भगवान विष्णु ने आपको अपना लिया, सारा जगत जानता है कि आप तीनों लोकों के स्वामी हैं।

आपके समान कोई दूसरी शक्ति नहीं आ सकती। तुम अपनी महिमा का कितना ही वर्णन करो, यह नहीं कहा जा सकता कि तुम्हारी महिमा अकथनीय है। मन, वचन और कर्म से जो भी आपका सेवक है, उसके मन की हर इच्छा पूरी होती है।

तजि छल कपट और चतुराई। पूजहिं विविध भांति मनलाई॥
और हाल मैं कहौं बुझाई। जो यह पाठ करै मन लाई॥
ताको कोई कष्ट नोई। मन इच्छित पावै फल सोई॥
त्राहि त्राहि जय दुःख निवारिणि। त्रिविध ताप भव बंधन हारिणी॥

 छल, कपट और चतुराई को त्याग कर नाना प्रकार से आपकी पूजा की जानी चाहिए। इसके अलावा मैं और क्या कहूं, जो कोई भी इस पाठ को दिल से करता है।

उसे कोई कष्ट नहीं होता और मनचाहा फल मिलता है। हे दु:खों को दूर करने वाली माता, आपकी जय हो, आप तीनों प्रकार के तापों सहित समस्त विघ्नों से मुक्ति दिलाती हैं, अर्थात आप सभी बंधनों से मुक्त होकर मोक्ष देती हैं।

जो चालीसा पढ़ै पढ़ावै। ध्यान लगाकर सुनै सुनावै॥
ताकौ कोई न रोग सतावै। पुत्र आदि धन सम्पत्ति पावै॥
पुत्रहीन अरु संपति हीना। अन्ध बधिर कोढ़ी अति दीना॥
विप्र बोलाय कै पाठ करावै। शंका दिल में कभी न लावै॥

जो व्यक्ति चालीसा का ध्यानपूर्वक पठन, पाठ या पाठ करता है, उसे किसी प्रकार का रोग नहीं होता, उसे धन, पुत्र आदि की भी प्राप्ति होती है।

 पुत्र हो और धनहीन हो या अन्धा हो, बहरा हो, कोढ़ी हो या अति निर्धन भी हो, यदि वह किसी ब्राह्मण को बुलाकर आपसे पाठ करवाता है और उसके मन में कोई संदेह नहीं है, अर्थात् पूरी श्रद्धा से आपका पाठ करवाता है।

पाठ करावै दिन चालीसा। ता पर कृपा करैं गौरीसा॥
सुख सम्पत्ति बहुत सी पावै। कमी नहीं काहू की आवै॥
बारह मास करै जो पूजा। तेहि सम धन्य और नहिं दूजा॥
प्रतिदिन पाठ करै मन माही। उन सम कोइ जग में कहुं नाहीं॥

 हे माता लक्ष्मी यदि चालीस दिन तक पाठ करा लें तो आप उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं। जो चालीस दिनों तक आपका पाठ करता है, उसे सुख-समृद्धि और ढेर सारा धन प्राप्त होता है। उसे किसी चीज की कमी महसूस नहीं होती।

 जो बारह महीने तक आपकी पूजा करता है, उसके समान धन्य कोई और नहीं है। दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो हर दिन आपको सुनाता है।

बहुविधि क्या मैं करौं बड़ाई। लेय परीक्षा ध्यान लगाई॥
करि विश्वास करै व्रत नेमा। होय सिद्घ उपजै उर प्रेमा॥
जय जय जय लक्ष्मी भवानी। सब में व्यापित हो गुण खानी॥
तुम्हरो तेज प्रबल जग माहीं। तुम सम कोउ दयालु कहुं नाहिं॥

हे माता, मैं आपकी क्या डींग मारूं, आप अपने भक्तों की परीक्षा बहुत अच्छे से लेते हैं। जो कोई भी पूरी श्रद्धा के साथ आपके व्रत का पालन करता है, उसके हृदय में प्रेम उत्पन्न होता है और उसके सभी कार्य सफल होते हैं।

माता लक्ष्मी, हे माता भवानी, आपकी जय हो। आप गुणों की खान हैं और सभी में निवास करते हैं। इस दुनिया में आपकी महिमा बहुत शक्तिशाली है, आप जैसा दयालु कोई और नहीं है।

मोहि अनाथ की सुधि अब लीजै। संकट काटि भक्ति मोहि दीजै॥
भूल चूक करि क्षमा हमारी। दर्शन दजै दशा निहारी॥
बिन दर्शन व्याकुल अधिकारी। तुमहि अछत दुःख सहते भारी॥
नहिं मोहिं ज्ञान बुद्घि है तन में। सब जानत हो अपने मन में॥
रूप चतुर्भुज करके धारण। कष्ट मोर अब करहु निवारण॥
केहि प्रकार मैं करौं बड़ाई। ज्ञान बुद्घि मोहि नहिं अधिकाई॥

हे माता अब मेरे अनाथ का भी ध्यान रखना। मेरे संकटों को दूर करो और मुझे अपनी भक्ति का वरदान दो। हे माता, यदि हमसे कोई भूल हुई हो तो हमें क्षमा करें, दर्शन दें और एक बार भक्तों की ओर देखें।

 आपके भक्त आपके दर्शन के बिना बेचैन हैं। जब तक आप मेरे जीवन में हैं, मैं बहुत पीड़ित हूं। हे माता, आप सब जानते हैं कि मुझमें ज्ञान नहीं है, मुझमें बुद्धि नहीं है अर्थात् मैं अज्ञानी हूँ, तू सर्वज्ञ है।

 अब आप अपना चतुर्भुज रूप धारण करें और मेरी पीड़ा दूर करें, हे माता। और किस प्रकार से आपकी स्तुति करूँ, इसका ज्ञान और विवेक मेरे पास नहीं है, अर्थात् आपकी स्तुति करना वश की बात नहीं है।

॥ दोहा॥
त्राहि त्राहि दुख हारिणी, हरो वेगि सब त्रास। जयति जयति जय लक्ष्मी, करो शत्रु को नाश॥
रामदास धरि ध्यान नित, विनय करत कर जोर। मातु लक्ष्मी दास पर, करहु दया की कोर॥

 हे दु:खों को हरने वाली माता, दु:ख ही दु:ख है, आप सब पापों को हर लेती हैं, शत्रुओं का नाश करने वाली हे माता लक्ष्मी, जय जय। रामदास हर दिन आपका ध्यान हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं। हे माता लक्ष्मी, अपने दास पर दया की दृष्टि रख।

।। इति लक्ष्मी चालीसा संपूर्णम्।।

 

Laxmi Chalisa PDF Download(लक्ष्मी चालीसा पाठ)

Laxmi Chalisa PDF Download

Download PDF

जरुर देखे :-

श्री लक्ष्मी चालीसा पूजा विधि (Shri Lakshmi puja tarika)

देवी लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की मूर्ति को एक चौकी पर इस प्रकार स्थापित करें कि श्री गणेश लक्ष्मी के दाहिनी ओर हों और उनका मुख पूर्व दिशा की ओर हो। उनके सामने बैठकर चावलों पर कलश की स्थापना करें।

एक नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर इस कलश पर इस प्रकार रखें कि उसका केवल अगला भाग ही दिखाई दे। दो बड़े दीपक लें और एक में घी और दूसरे में तेल भर दें।

लक्ष्मी माँ के चरणों में और दूसरे को चौकी के दाईं ओर रखें। इसके अलावा एक छोटा दीपक गणेश जी के पास रखें। तत्पश्चात शुभ मुहूर्त में सर्वप्रथम जल, मौली, अबीर, चंदन, गुलाल, चावल, धूप, दीप, गुड़, पुष्प, धनिया, नैवेद्य आदि लेकर अभिषेक करें। 26 दीपकों का शुभ माना जाता है)। उन पर चावल छोड़ दें। पहले पुरुष और फिर महिलाएं गणेश, लक्ष्मी और अन्य देवी-देवताओं की विधिपूर्वक पूजा करती हैं, श्री सूक्त, लक्ष्मी सूक्त और पुरुष सूक्त का पाठ करती हैं और आरती करती हैं। श्री लक्ष्मी चालीसा | श्री लक्ष्मी चालीसा पीडीएफ हिंदी

रूठी हुई लक्ष्मी को कैसे मनाए ? Mata Laxmi Ko Kaise Khush Kare

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिये लक्ष्मी चालीसा पाठ करना चाहिये प्रति दिन

लक्ष्मी जी का प्रिय भोग क्या है? Mata Laxmi Ko Kya Pasand Hai

लक्ष्मीजी को नारियल बहुत पसंद है
लक्ष्मी माता को प्रिय होने के कारण नारियल को श्रीफल कहा जाता है। नारियल कई परतों में होने के कारण इसे बहुत ही शुद्ध और पवित्र माना जाता है। इसलिए मां लक्ष्मी से जुड़ी हर पूजा में श्रीफल का भोग लगाना अनिवार्य है।

laxmi chalisa hindi
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap