Shared Web Hosting Kya Hai ? और इसके क्या लाभ और नुकशान है

Hello दोस्तों चलिए हम आज जानते है। की Shared Web Hosting होता क्या है। और ये किस प्रकार से काम करता है। Shared Web Hosting से Website बनाने का सबसे Best और आसन तरीका है।

अगर आप एक अच्छा वेबसाइट बनाना चाहते  है। और बजट कम है। तो आप के लिए Shared Web Hosting सबसे Best है। आप आसानी से  Shared hosting पे काम कर  के एक अच्छा वेबसाइट बना सकते है। और कम बजट में एक  Popular Option Shared  Hosting मिलता है। तो चलिए जानते है। Shared Web Hosting Kya  Hai?

Hosting

Shared Web Hosting क्या है?

Shared Web Hosting एक Popular Hosting Service है। Shared Web Hosting एक इसी Hosting सर्विस है। जिसमे आपकी websites जिस सर्वर  पर host होती है। उसी सर्वर  दूसरी websites को  भी host होती है। और जब एक सर्वर पर बहुत सारी websites host होती है। तो इसे सर्वर को Shared Web Hosting कहते है।

और जब आप की एक सर्वर में host हो जाती है। तब उस सर्वर में आप अपने वेबसाइट का data सेव करते है। तो उसी सर्वर में जा कर Save होती है। और आप को आप की hosting सर्विस के अनुसार आप को कुछ resources जैसे की storage, cpu, Memory, Bandwidth सेवा प्रदान किया  है। और आप अपनी वेबसाइट अच्छी से चला सकते है। और आप की hosting अकाउंट का पूरा  Complete Access आप के हाथ में होता है। और आप अपनी मरजी से अकाउंट चला सकते है।  जिस पर आप ftp या Hosting Provider के Software से Account Manage कर सकते है। |

Shared Web Hosting की price बहुत ही कम होने का कारण है। की एक साथ बहुत सारी website एक single सर्वेर  पर host किया जाता  है। और server के साथ internet bandwidth की cost सभी website owner के बीच share कर  दिया  है। |
यह एक individual and small to medium size business होता है। जो बहुत जयदा traffic नहीं होता एवं कम resources की जरूरत होती है। के लिए best economical solution है। |

लेकिन अगर website का traffic increase होता है। तो आप को प्रॉब्लम आने लगती है। और आप का बार बार सर्वर down हो जाता है। फिर आप की जब traffic increase होती है। तब आप  VPS, dedicated hosting के option आता है। और आप अपना hosting सर्वर upgrade करके अपना hosting और भी आची से चाल सकते है। अगर आप bingner या starter है। तो Shared Web Hosting  आप के लिए सबसे best है। कम बजट में है।

और आप  VPS, Virtual Dedicated Server hosting, Cloud hosting  यूज़ करते है। तो ये आप को Shared Web Hosting की तुलना मे बहुत महंगे होते है। और आप की वेबसाइट में अधिक traffic नही है। तो आप के पैसे फालतू में वेस्ट हो रहे है। |

 Hosting


आपको अच्छा और Best कम दामो  Shared Web Hosting  में मिल जायेगा आप को क्लिक करे

Shared Hosting के लाभ

Shared Web Hosting और सभी hosting plans मे से सबसे सस्ती hosting plan आती है। जिसे कम बजट में आप की वेबसाइट बन जाती है। बहुत कम होती है।।

अगर आप one year या two year के लिए लेते है। तो आप को अच्छा डिस्काउंट मिलता है।

जरुर देखे:

 Shared Web Hosting के नुकसान 

Shared Web Hosting तो अच्छा hosting सर्विस है। लेकिन अगर आप की वेबसाइट में high traffic  है। तो आप को काफी प्रॉब्लम भी हो सकता है। और आप का Website का सर्वर बार बार down हो जाता है। और आप का Website नही खुलता है। और आप को काफी पेर्सनी होता है।

 

Shared Web Hosting
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap