Telegram Se Paise Kaise Kamaye | टेलीग्राम के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

Telegram Se Paise Kaise Kamaye: हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में हम के कुछ ऐसे तरीको के बारे में बात करेंगे जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कामने बारे में जान सकते है.

आज के समय में Telegram बहुत तेजी से उभरता हुआ एक Social Media और Messenger App है. Telegram App के देश और दुनिया में 400 Million से भी ज्यादा Active Users है. वही लगभग 1.5 Million से भी ज्यादा Users हर दिन Telegram App में Join होते है. इसी कारण Telegram Messenger का User Base और साथ-साथ Telegram Channel और Telegram Group का User Base बढ़ता जा रहा है. जिस वजह से Telegram App एक Money Making Platform बनता जा रहा है.

टेलीग्राम पर Users Telegram Channel और Telegram Group के जरिये Community बनाकर Profit और Earning कर रहे है.Telegram से पैसे कमाना बहुत ही आसान है. बस आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी और आप भी अच्छा खासा पैसा टेलीग्राम से कमा सकते है. तो चलिए जानते है की Telegram Channel Se Paise Kaise Kamaye.

Telegram Se Paise Kaise Kamaye

टेलीग्राम क्या है? (What is Telegram?)

WhatsApp की तरह टेलीग्राम भी एक Messaging App है. टेलीग्राम को आप Andriod, IOS, Mac और Windows में भी Use कर सकते है. टेलीग्राम भी और Messenger App की तरह है. जिसका Use आप दोस्तों, Office Friends या Relatives के साथ Message करने में कर सकते है. लेकिन अब सवाल आता है की Telegram Se Paise Kaise Kamaye तो आज हम आपको उन आसान तरीको के बारे में बातयेंगे जिस से आप टेलीग्राम के जरिये Internet से पैसे कमा सकते है.

Telegram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले टेलीग्राम क्या है के बारे में अच्छी तरह से जान ले.

अब आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए Telegram Group या Telegram Channel बनाना होता है. यह आप पर डिपेंड करता है की आप Telegram Group बनाना चाहते है या Telegram Channel. लेकिन मैं आपको Telegram Channel Create करने की सलाह दूंगा।

Telegram Group में आप 2,00,000 Members तक Add कर सकते है. वही Telegram Channel में आप Unlimited Members तक Add कर सकते है. लेकिन आप Telegram Channel ही Create करे.

Telegram Channel Kaise Banaye (How to Create Telegram Channel)

टेलीग्राम पर Telegram Channel बनाना बहुत ही आसान है. बस आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना है.

  • सबसे पहले Google Play Store से Telegram App Download करे.
  • Telegram App में अपना Mobile Number Add करे और OTP Provide करे.
  • टेलीग्राम App में Left में Menu वाले Button पर क्लिक करे.
  • New Channel वाले option पर Click करे.
  • चैनल Name और Description Add करे.
  • Channel Public या Private Select करे.
  • चैनल Picture या Logo Select करे.
  • Channel Name Select करे जो आप Users को दिखाना चाहते है.
  • अब आपका चैनल Create हो गया है, जिस में आप Audio, Video, Files या Documents शेयर कर सकते है.

Telegram Channel पर Subscriber कैसे बढ़ाए (How to increase Subscriber on Telegram)

Telegram से पैसे कमाने से पहले आपको Telegram चैनल पर SubscriberAadd करने होते है. क्यूंकि जब तक आपके Channel या Group पर Subscriber नहीं होंगे तो Views कहाँ से आएंगे। Telegram Channel या Group पर Subscriber या Views के लिए आपको Telegram Channel को Promote करना होता है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके चैनल के बारे में पता चल सके.

अब बात आती है की Telegram Channel को Promote कैसे करे. तो नीचे बताये गए कुछ तरीकों से आप Telegram Channel को Promote कर सकते है.

telegram

Tips to Promote Telegram Channel

  • अपने Telegram Channel के Link को Social Media जैसे Facebook, WhatsApp, Twitter पर Share करे.
  • tChannels.me पर अपना चैनल ऐड कीजिये
  • अपने Friends के साथ Telegram Channel को Share कीजिये।
  • आप Quora या Instagram पर Telegram Channel को प्रमोट कर सकते है.
  • अपने Blog या Website पर
  • अगर आपके पास पैसा है तो आप Paid Promotions भी कर सकते है.

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए

अब बात आती है की टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाये. क्यूंकि Telegram एक Free App है. जिसका Use करने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होता है. अगर आप Telegram पर कोई Channel या Group बनाते हो तो Telegram इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देता है.

अब आप सोच रहे होंगे की जब टेलीग्राम हमें कोई पैसे नहीं देगा तो हम टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए। तो चलिए जानते है टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाये

Tips For Making Money on Telegram Channel

Telegram से पैसे कमाने के लिए आपको Third Party Resources का Use करना होता है. जिस से आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है.

1. Affiliate Marketing

आज के समय में हर कंपनी अपने Product को Promote करने के लिए एक Program Offer करती है जिसे Affiliate Program कहते है. जहां कोई व्यकित उस कंपनी के Product को Promote करता है या Sell करता है तो कंपनी उसे कुछ Commission देती है.

अगर दूसरों शब्दो में कहे तो किसी कंपनी के Product को Promote करना और उसके बदले में Commission कमाने को Affiliate Marketing कहते है.

आप भी Telegram Channel पर किसी दूसरी कंपनी के Product को Promote कर सकते है. और Commission Earn कर सकते है. इसके लिए आप Amazon Affiliate Marketing, Flipkart Affiliate, Snapdeal Affiliate, Ali Express के Affiliate program को join कर सकते है.

आपको बस इन कंपनी के Products को अपने Telegram Channel पर प्रमोट करना है. अब कोई भी Telegram Channel Subscriber आपके द्वारा Promote किये हुए किसी Product को खरीदता है तो आपको Commission मिलता है.

Note: हमेशा अपनी Niche के अनुसार ही Products को Promote करे.

2. Paid Promotions

जब आप Telegram Channel पर कुछ Subscriber Gain कर लेते हो तो आपका Telegram Channel, Telegram Search में आने लगता है. जिस से Advertiser, आपको Telegram Channel पर Ads Show करने के लिए Contact करते है. अब Telegram Channel पर Ads Show करने के लिए आप Advertiser से पैसे Charge कर सकते है.

Telegram Channel को Monetize करने के लिए Paid Promotion एक अच्छा तरीका है. जहा आपको Telegram Channel पर Ads Show करने के लिए पैसे मिलते है.

3. Subscription Fees

आप Private Channel बनाकर Subscription Fees Charge कर सकते है. आप Trading Tips, Educational, Make Money Tips या Share Market Tips से Related Channel Create कर सकते है. अगर आप Share Market Tips से Related कोई Channel Create करते है। तो आप Users को Share Market से Related Tips दे सकते है. जब Users आपसे Share Market से Related कोई Tips मांगता है तो आप उसे Channel join करने पर Subscription Fees Charge कर सकते है.

4. YouTube Video Sharing

अगर आपका कोई YouTube Channel है तो आप YouTube Channel की Videos अपने Telegram Channel पर Share कर सकते है. जिस से Users आपकी YouTube Videos को देखते है. इस तरह आपके YouTube Channel के Videos का Watch Time Increase हो जाता है. जिस से आप YouTube Channel को Google Adsense से Monetize कर सकते है. इससे आप Telegram Channel के साथ साथ YouTube Channel को भी Grow कर सकते है.

अगर आपके पास Youtube Channel नहीं है तो आप यही काम किसी दूसरे Youtuber के लिए भी कर सकते है. इसके लिए आप Youtuber से पैसे Charge कर सकते है. इस तरह आपको पैसे मिल जाते है और Youtuber को Views और Subscriber मिल जाते है. Telegram Channel से पैसे कैसे कमाए in hindi में Youtube Video sharing भी एक अच्छा Option है.

5. Sell Your Service and Products

जब आपका Telegram Channel Grow करने लगता है तो आप एक Community Build करते है. जिसके जरिये आप Telegram Members को अपने Products या Service Sell कर सकते है.

अगर आप Graphic Designer है तो आप Graphic Design Products जैसे, Designs, Fonts, Graphic Design Course या Graphic Design Stuff Sell कर सकते है.

इसके साथ ही आप किसी Channel Member को Graphic Design Service भी Provide कर सकते है. इस तरह आप उस के लिए Freelancing कर सकते है और Freelancing से पैसे भी कमा सकते है.

Note: किसी भी Product या Service को Sell करने से पहले अपने Users के बीच Trust Build कीजिए।

6. Sell Your Channel

जब आप Telegram Channel पर अच्छा User Base बना लेते है तो आप Telegram Channel को Sell भी कर सकते है. अपने Telegram Channel का अच्छा सा Price Set कीजिये और किसी Potential Client को Ownership Transfer कर दीजिये। इसके बाद आप कोई दूसरा Channel Create करे, उस पर User Base और Engagement बढ़ाये और फिर Sell कर दीजिये। इस तरह आप Telegram Channel Sell करके $50 से $500 तक कमा सकते है. आपके Telegram Channel का Price Telegram Channel Members और Engagement Rate पर Depend करता है.

अब टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाये 2021 के लिए आपके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा Subscriber होने चाहिए। जितने ज्यादा Telegram Members होंगे उतनी ज्यादा आपकी Income होगी। इसका Simple सा Math है.

More Telegram Members = More Telegram Income

7. Telegram Bots

Telegram एक Free App है. जिस वजह से Telegram Code भी हर किसी एक लिए Open है. अगर आपको Software Coding की Knowledge है तो आप Telegram Bots Create करके भी Telegram App से पैसे कमा सकते है.

आज कल बहुत से Telegram Channel owners अपने Channel पर Video Link Share करते है. जिस कारण Link होने की वजह से वीडियो दूसरे Tab या किसी Video Player में Open होती है. अब Video को Telegram App पर ही Streamable Video बनाने के लिए Telegram Bots का Use होता है.

बस अब आपको Telegram Bots Create करना है और उसका Subscription Telegram Channel या Telegram Group Owners को Sell करना है.

8. URL shortener

आप URL Shortener Website का Use करके भी Telegram से पैसे कमा सकते है. यहाँ आपको किसी भी Video, Audio या File का Link URL Shortener से Short करके Telegram Channel पर Share करना होता है.

जब कोई भी Telegram Channel Member उस Link पर Click करता है तो आपको उसके कुछ पैसे मिलते है. अब जितने ज्यादा लोग आपके Link पर Click करते है उतना ज्यादा आप पैसा कमाते है.

URL Shortener से पैसा कमाने के लिए आपको URL shortener Website को join करना होता है. यह कुछ websites जिन्हे आप join कर सकते है.

जरुर देखे :-

निष्कर्ष

कुछ लोग Telegram को बस एक Messenger App समझते है. जबकि ऐसा नहीं है आप Telegram App को professionally way में भी Use कर सकते है.

आज हमने आपको बताया की टेलीग्राम ऐप्प से पैसे कैसे कमाए। यह कुछ Tips है जिनके जरिये आप Telegram से पैसे कमा सकते है. अगर आपको Telegram Se Paise Kaise Kamaye article से Related कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमे comment करके ज़रूर बताये।

Telegram Se Paise Kaise Kamaye
लेखक

नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत है Desi Technical हिन्दी ब्लॉग में यहाँ हमारा पर्यास यह है की हम आपको नये-नये Technologies से रूबरू कराये और आपको सही एवं सटीक जानकारी दे सके । हमारा आपसे ये निवेदन है की आप इसी तरह आपके के अपने Blog Desi Technical में सहयोग देते रहे । धन्यवाद!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Share via
Copy link
Powered by Social Snap